रीवा. ऑनलाइन गेम (Online Game) की लत नाबालिग बच्चों को अपराध (Crime) करने के लिए उकसा रही है। ऐसा ही एक मामला रीवा (Riwa) जिले में सामने आया है। यहां 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट को फ्री फायर गेम (Free fir Game) खेलने की लत थी। इसी लत के कारण उसने 19 दिनों में पिता के ATM कार्ड से 90 हजार रुपए पार कर दिए। इसमें से उसने 40 हजार रुपए का नया मोबाइल फोन खरीदा। 30 हजार रुपए उसने फ्री फायर गेम में खर्च किए और बाकी के 20 हजार रुपए लेकर वह घर से भाग गया।
20 रुपए से 20 हजार तक का रिचार्ज
मामला जवा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाला 16 वर्षीय किशोर रोजाना साढ़े चार घंटे फ्री फायर गेम खेलता था। इसके लिए वह 20 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का रिचार्ज कराता था। वह 15 सितंबर को घर से कोचिंग जाने की बात बोलकर निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया। परिजन उसे ढूंढ न निकाले इसके लिए वह अपने फोन को स्विच ऑफ कर लेता था। किशोर को 17 सितंबर की शाम इंदौर से पकड़ लिया गया।
पैसा कटने के मैसेज डिलीट कर देता था- पिता
बरामद हुए बच्चे के पिता ने बताया कि वह रात में ही ATM लेकर पैसे ट्रांसफर कर लेता था। साथ ही इसके बाद मोबाइल में आने वाला SMS भी डिलीट कर देता था। जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि छात्र का मोबाइल इंदौर (Indore) में ऑन हुआ तो इंदौर GRP, RPF और लोकल पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया।