बुर्के में निकला मोहसिन: छात्रा से मिलने बुर्का पहन कॉलेज में घुसा लड़का, स्टाफ ने दबोचा

author-image
एडिट
New Update
बुर्के में निकला मोहसिन: छात्रा से मिलने बुर्का पहन कॉलेज में घुसा लड़का, स्टाफ ने दबोचा

14 सितंबर को बुरहानपुर (Burhanpur) के एक कॉलेज (MP College) में बुर्का पहने युवक के घुसने से हड़कंप मच गया। यहां के सेवा सदन कॉलेज के स्टाफ को बुर्का पहने युवक के जूते दिखाई दिए। इसके बाद शक के आधार पर कॉलेज स्टाफ ने युवक से पूछताछ की। पूछताछ में बुर्के के अदंर युवक मोहसिन निकला। आरोपी युवक मोहसिन खान बुधवारा का रहने वाला है। मोहसिन कॉलेज में किसी छात्रा से मिलने के लिए आया था।

महिला कर्मचारी को चाल-ढाल पर शक हुआ

— TheSootr (@TheSootr) September 16, 2021

यह घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है। प्रो. मोहम्मद शकील ने बताया कि हम सब गुरुवार को बैठे थे। इसी दौरान कॉमन रूम की ओर बुर्का पहने हमें कोई जाते हुए नजर आया। महिला कर्मचारी की नजर उसके चाल-ढाल और जूतों पर गई तो उन्हें शक हुआ। उसने लड़कों वाले जूते पहन रखे थे। 

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के हवाले किया

कॉलेज (Burhanpur college) प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। पकड़े गए मोहसिन ने बताया कि वह किसी से मिलने के कॉलेज में बुर्का पहनकर पहंचा था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

MP College college mein burqa बुर्के में युवक कॉलेज में बुर्का पहनकर घुसा युवक burqa man in burhanpur college staff Burhanpur college The Sootr बुर्का बुरहानपुर