Damoh. इस समय पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही दमोह जिले में भी घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते यात्री ट्रेन भी कई घंटे विलंब से चल रही है। आलम यह है कि दिल्ली और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 से 5 घंटे देरी से चल रही है जिससे यात्रियों को जहां तेज ठंड से परेशान होना पड़ रहा है वहीं ट्रेनों के लेट होने से भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करीब-करीब सभी यात्री ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस, दिल्ली की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जबलपुर से राजस्थान की ओर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस, भागलपुर एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, बिलासपुर भोपाल, भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस इसके अलावा और भी करीब आधा दर्जन ट्रेनें हैं जो 4 से 5 घंटे की देरी से चल रही है। शुक्रवार दोपहर दमोह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बिल्कुल कम थी क्योंकि ट्रेन लेट होने की वजह से अब यात्री अपने निर्धारित समय पर ही रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं।
- ये भी पढ़ें
दमोह के उप स्टेशन प्रबंधक जीडी अग्रवाल ने बताया की कोहरे के कारण करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन काफी देरी से चल रही हैं। हर साल घने कोहरे के मौसम में ऐसा होता है। उन्होंने बताया कि मौसम साफ होते ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आने-जाने लगेंगी।