बदनावर में एक लड़की ने मध्यप्रदेश सरकार के किस मंत्री को कहा रेपिस्ट, वीडियो वायरल !

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बदनावर में एक लड़की ने मध्यप्रदेश सरकार के किस मंत्री को कहा रेपिस्ट, वीडियो वायरल !

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजनीति में एक वीडियो के वायरल होने से हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में एक लड़की मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट कह रही है। दरअसल ये वीडियो बदनावर के होटल प्राची श्री रिसॉर्ट का बताया जा रहा है और लड़की का नाम साक्षी पांडे बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि साक्षी बदनावर के इस रिसॉर्ट पर पहुंची और बगैर होटल मैनेजर की सहमति से यहां रुकी।



वीडियो देखें.. लड़की ने उद्योग मंत्री से अपने संबंधों का दिया हवाला, कहा- रेपिस्ट, सामने आएगा तो मेरा पैर छू लेगा



होटल प्रबंधन पर भड़की लड़की



बगैर अनुमति होटल में रुकने पर होटल प्रबंधन ने आपत्ति ली तो बहस होने लगी और फिर वहां मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी तथा उद्योग मंत्री से अपने संबंधों का हवाला दिया लेकिन उद्योग मंत्री के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वो होटल कर्मचारियों को नागवार गुजरा। लड़की ने कहा कि आपको पता है आपके भाई साहब कौन हैं एक नंबर के रेपिस्ट हैं, आपका राजा। आप लोगों की वजह से वो जीतता है लेकिन उसकी हकीकत कुछ और है।



'सामने मेरे पैर छुएगा'



वहीं होटल कर्मचारी ने कहा कि वे लोगों के दिल दिल में बसे हुए हैं। यह सुनकर लड़की तैश में आते हुए बोली अभी आ जाएं सामने मेरे  पैर छुएगा। यह सुन होटल कर्मचारी ने अपने साथियों से कहा कि इसकी रिकॉर्डिंग करो। लड़की ने हां चलाओ बिलकुल चलाओ मैं तो चाहती ही हूं चलाओ, मैं इसलिए ही आई हूं। ये आपके राजा साहब हैं, मैं कौन हूं कल देखिएगा।



वीडियो से सियासी गलियारों में मची खलबली



इसी के बाद साक्षी पांडे ने मंत्री दत्तीगांव को रेपिस्ट कहा। इसके बाद उसने होटल मैनेजर को अपने फोन में कुछ दिखाया जिसके बाद सन्नाटा छा गया मैनेजर ने कहा मैडम खत्म करो। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जब द सूत्र ने साक्षी पांडे से इस मामले में सीधी बात की तो साक्षी पांडे ने कहा बकवास है। यानी साक्षी पांडे वहां मौजूद थी इस बातचीत से ये तो साबित हुआ लेकिन इस पूरे वीडियो को साक्षी खारिज कर रही हैं। बहरहाल सच्चाई क्या है इसका पता लगाने के लिए द सूत्र ने होटल के मैनेजर नितिन नांदेचा से बात करने की कोशिश की मगर संपर्क नहीं हो सका वहीं उद्योग मंत्री से भी संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका। कुल मिलाकर ये वीडियो सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है।



वीडियो देखें -




राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव MP News Rajyavardhan Singh Dattigaon लड़की का वीडियो वायरल लड़की ने मंत्री को कहा रेपिस्ट बदनावर मंत्री को रेपिस्ट कहने का मामला girls video viral girl called the minister rapist Badnavar girls case