SHAJAPUR : सैयद ताजुद्दीन को मिला 6 लाख रुपए का चेक, थाने जाकर मालिक को बुलाया और चेक लौटाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SHAJAPUR : सैयद ताजुद्दीन को मिला 6 लाख रुपए का चेक, थाने जाकर मालिक को बुलाया और चेक लौटाया

सय्यद आफताब अली, SHAJAPUR. आजकल हर व्यक्ति पैसे कमाने की लालसा में अलग-अलग तरीके अपनाता है। कई बार कुछ लोग धोखाधड़ी और अपनों के साथ छलावा करने से भी नहीं चूकते लेकिन शाजापुर के सैयद ताजुद्दीन ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सैयद ताजुद्दीन को 6 लाख रुपए का चेक मिला था जिसे उन्होंने उसके असली मालिक को लौटा दिया।



चेक लेकर थाने पहुंचे सैयद ताजुद्दीन



शुक्रवार को सैयद ताजुद्दीन को 6 लाख रुपए का चेक मिला था जिसके साथ एक कागज का टुकड़ा भी मिला था। उस कागज के टुकड़े में चेक के मालिक का पता था। सैयद ताजुद्दीन संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके कोतवाली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी अवधेश सिंह को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को फोन करके थाने बुलाया और गुमा हुआ चेक उन्हें लौटा दिया। चेक के मालिक ने सैयद ताजुद्दीन को धन्यवाद दिया।


Shajapur MP News Syed Tajuddin check of 6 lakhs MP मध्यप्रदेश की खबरें Shajapur News honesty शाजापुर मध्यप्रदेश सैयद ताजुद्दीन ईमानदारी की मिसाल 6 लाख का चेक