/sootr/media/post_banners/16b1837292d1861255e724498250c767d5a305317bf9ac5137a7ed113bb97ed5.jpeg)
SHEOPUR. यहां एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक कॉलेज स्टूडेंट ने दर्दनाक तरीके से सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने घर के टॉयलेट में खुद के मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ लिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह फट गया। सुतली बम फूटने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर टॉयलेट की तरफ पहुंचे तो देखा युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था, जिसे देखते ही घर में चीख पुकार मच गई। छात्र बड़े शहर में जाकर पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एडमिशन नहीं ले पा रहा था। कुछ दिन से गुमसुम था, किसी से बात भी नहीं कर रहा था।
जबड़े के अंदर से बम की सुतली निकली
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत मुंह में सुतली बम फटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में फटने की वजह से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, नीचे गला तक डैमेज हुआ है। इससे उसकी मौत हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...
BSc फाइनल ईयर का छात्र था बृजेश
छात्र का नाम बृजेश उर्फ गोलू (24) पिता खेमराज प्रजापति है। वह BSc फाइनल ईयर का छात्र था। 23 अप्रैल, रविवार सुबह करीब 9 बजे उसका शव घर के टॉयलेट में लहूलुहान हालत में मिला। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पटाखे की आवाज सुन पड़ोसी भी आ गए
गोलू के चाचा ने बताया कि पटाखे की तेज आवाज आई, जिससे पूरा घर गूंज उठा। आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए। आवाज टॉयलेट की तरफ से आई थी, सभी उसी तरफ भागे। टॉयलेट का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो गोलू लहूलुहान हालत में पड़ा था। आसपास भी काफी खून बिखरा था। उसका मुंह बुरी तरह फट गया था। सुतली बम के अवशेष और माचिस भी टॉयलेट में मिली।
कुछ दिनों से मायूस था गोलू
पड़ोसियों ने बताया कि गोलू कुछ दिन से परेशान था, लेकिन किसी को कारण नहीं बताया। वह कहता था कि मैं बड़े शहर के बड़े कॉलेज में पढ़ाई करना चाहता हूं। कुछ दिन से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था। पूछने पर कहता था कि कोई बात नहीं है, कम बोलने से काम में मन लगता है।