GUNA : आदिवासी महिला को आरोपियों ने डीजल डालकर जलाया या महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद की जांच जारी

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : आदिवासी महिला को आरोपियों ने डीजल डालकर जलाया या महिला ने की खुदकुशी की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद की जांच जारी

GUNA. गुना के धनोरिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला आग में जल रही है उसके शरीर से धुआं उठ रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि ये आग महिला ने ही लगाई है लेकिन माजरा कुछ और ही समझ आ रहा है। आदिवासी महिला के पति का कहना है कि जमीनी विवाद में दबंगों ने ट्रैक्टर से डीजल निकालकर महिला के ऊपर डालकर आग लगा दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक की तलाश जारी है।



वीडियो देखें





पति ने बताया दबंगों ने लगाई आग



धनोरिया गांव के रहने वाले अर्जुन सहरिया का कहना है कि उसकी पत्नी रामप्यारी बाई खेत पर बुआई करने के लिए गई थी। उन्हें कुछ दिन पहले ही इस खेत का कब्जा मिला था। आरोपियों ने आक्रोशित होकर खेत पर जाकर ट्रैक्टर से डीजल निकालकर उसकी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। महिला के पति के मुताबिक आरोपियों की संख्या 8 से 10 के बीच थी।



जांच के बाद ही होगा मामले का खुलासा



बमोरी थाना प्रभारी का कहना है कि जमीनी विवाद में महिला ने खुद को आग लगाई है। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। वहीं एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है।


MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna गुना मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें आदिवासी महिला जमीनी विवाद land dispute Tribal woman burnt woman tried to commit suicide डीजल डालकर जलाया महिला ने की खुदकुशी की कोशिश