दमोह में घर में जलसे के दौरान घुसा सीमेंट से भरा ट्रक, एक महिला सहित मासूम की मौत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में घर में जलसे के दौरान घुसा सीमेंट से भरा ट्रक, एक महिला सहित मासूम की मौत

Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत सोमवार की शाम एक घर में मुस्लिम समाज का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान सीमेंट से भरा तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसा। जिससे घर के अंदर मौजूद लोग ट्रक और मकान के मलवे में दब

गए। घटना होते ही चारों तरफ हड़कंप के हालात बन गए और स्थानीय लोगों ने तत्काल जेसीबी की मदद से ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। किसी तरह ट्रक में दबी एक महिला और एक मासूम को गंभीर हालत में

इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया बाकी अन्य लोग जो ट्रक में दबे हैं उन्हे बाहर निकालने प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।



हिंडोरिया में  पप्पू खान के घर धार्मिक आयोजन  दरूदे गौसिया  चल रहा था जिससे घर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी। तभी पटेरा से दमोह की ओर सीमेंट की  बोरियों से भरा एक ट्रक आ रहा था जो घर के पास पड़ी रेत पर पहंुचते ही अनियंित्रत हो गया और घर में घुस गया। जिससे घर के अंदर मौजूद लोग दब गए तत्काल ही हिंडोरिया थाना प्रभारी संधीर चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और घायलों को बाहन निकालने का प्रयास शुरू किया। इस हादसे में तीन साल की मासूम की मौत हो गई वहीं शबाना नाम की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है इसके अलावा अन्य घायलों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।



प्रत्यक्षदर्शी जुल्फेकार अली ने बताया कि घर में कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान एक ट्रक चालक एक हाथ से मोबाइल से बात करते हुए तेज गति से ट्रक लेकर आ रहा था और अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रक सीधे घर में घुस गया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहंुच गई है और रेसक्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है ताकि उस पर नामजद मामला दर्ज किया जा सके। 


Damoh News दमोह न्यूज The procession was going on in the house the truck entered as death the innocent girl died in the accident घर में चल रहा था जलसा मौत बनकर घुस गया ट्रक हादसे में मासूम बच्ची की मौत