Damoh. दमोह जिले की शापित पुलिया के नाम से कुख्यात हो रहे स्थान में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत दमोह-छतरपुर मार्ग पर शापित कही जाने वाली केवलारी की पुलिया से मंगलवार दोपहर फिर एक आलू से भरा ट्रक नीचे जा गिरा। जिसमें चालक की मौत हो गई और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
छतरपुर से आ रहा था ट्रक
बता दें आलू से भरा ट्रक छतरपुर से दमोह की ओर आ रहा था। केवलारी की पुलिया पर पहुंचते ही ट्रक बेकाबू हो गया और नीचे गिर गया। जिससे चालक ट्रक के केबिन में दब गया और हेल्पर दूर जा गिरा जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं ट्रक में दबे चालक को एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर बटियागढ़ अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक अज्ञात है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई वही दूसरा घायल बोलने की हालत में नहीं है।
जेसीबी के जरिए निकाला गया ड्राइवर
बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को सूचना लगी वे पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां केबिन में फंसे युवक को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर एक घंटे बाद बाहर निकाला गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
- यह भी पढ़ें
आखिर क्यों कहते हैं शापित पुलिया
दमोह छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ में केवलारी की पुलिया को शापित पुलिया कहा जाने लगा है और यहां पर सिर्फ आलू से भरे ट्रक ही पलटते हैं। इसलिए इसे शापित पुलिया कहा जाने लगा। यहां पिछले चार महीने में करीब एक दर्जन ट्रक पुलिया से नीचे गिर चुके हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन यहां अभी तक ब्रेकर नहीं बनाए गए।
दुर्घटना संभावित क्षेत्र का भी बोर्ड नहीं
4 महीने में दर्जन भर ट्रक पलट जाने के बावजूद भी यहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड नहीं लगाया गया है। सड़क से रोजाना सैकड़ों ट्रक निकलते हैं। जिन्हें इस पुलिया के बारे में जानकारी है वे ट्रक तो यहां से सकुशल निकल जाते हैं लेकिन कभी न कभी हादसा हो ही जाता है।