जानलेवा सेल्फी: 250 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था

author-image
एडिट
New Update
जानलेवा सेल्फी: 250 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ घूमने गया था

दमोह. जिले के रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (rani durgavati wildlife sanctuary Damoh) के जबेरा क्षेत्र में नजारा पाइंट पर जबलपुर (Jabalpur) का स्नेह दोस्तों के साथ घूमने आया था। 16 अक्टूबर को नजारा पाइंट (Nazara Point) के व्यू के साथ स्नेह सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे 250 फीट गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने वन अमले और साथियों की मदद से करीब 7 घंटे के बाद उसका शव निकाला है। दोस्तों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय वह पानी लेने के लिए नीचे गए थे।

दोस्तों ने खोजा लेकिन नहीं मिला

स्नेह त्रिवेदी शनिवार सुबह करीब 7 बजे यहीं के गोरखपुर स्थित नजारा पॉइंट आया था। साथ आए दोस्त हर्ष ने बताया कि वह 3 दोस्त बाइक से नजारा पॉइंट पहुंचे थे। हादसे के बाद इधर-उधर उसे काफी खोजा, पर वह नहीं मिला। इस दौरान नजारा पॉइंट से नीचे पहाड़ी के एक हिस्से में स्नेह की चप्पल दिखाई दी। जंगल में उतरकर खोजने का प्रयास किया, लेकिन कई फीट की गहराई होने के कारण वह उसे नहीं खोज पाए। 

दोस्तों ने जबलपुर पहुंचकर परिजन को घटना बताई

जब स्नेह नहीं मिला तो दोस्तों ने जबलपुर पहुंचकर परिजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन, पुलिस और वन अमले ने स्नेह को खोजा। DFO एमएस उइके ने बताया करीब सात घंटे बाद शव को खोजने में सफलता मिली। पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि वे सुबह 7 बजे ही नजारा पॉइंट पर पहुंच गए थे, लेकिन पॉइंट पर जाने की अनुमति 8 बजे के बाद ही मिलती है।

Jabalpur The Sootr जबेरा रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य जानलेवा सेल्फी wildlife sanctuary Damoh नजारा पाइंट