भिंड में दबंगों ने एक युवक को नग्न करके पेड़ से बांधकर पीटा, किसी बात पर हुआ था विवाद; मारपीट का वीडियो बनाकर किया वायरल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भिंड में दबंगों ने एक युवक को नग्न करके पेड़ से बांधकर पीटा, किसी बात पर हुआ था विवाद; मारपीट का वीडियो बनाकर किया वायरल

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड में दबंगों की दबंगई इस कदर हावी है कि एक युवक को बीहड़ों में पेड़ से बांधकर नग्न करके डंडों से पीटा गया। इतना ही नहीं दबंगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का किसी बात को लेकर दबंगों से विवाद हो गया था जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित के परिजन ने पुलिस से शिकायत जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



विवाद के बाद युवक को अकेला पाकर पीटा



भारौली कलां गांव में रहने वाले भूरे और शिवम राजावत का शिवा से किसी बात पर विवाद हो गया था। शनिवार को दोनों युवकों ने शिवा को अकेला देखकर बंधक बना लिया और बीहड़ों में ले गए। वहां पर उन्होंने उसे नग्न करके पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। युवकों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



मारपीट करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार



शिवा के परिजन उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और वीडियो की जांच के बाद उसे सही पाया गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


भिंड वीडियो वायरल युवक की पिटाई वीडियो वायरल पेड़ से बांधकर की युवक की पिटाई Bhind News भिंड में दबंगों ने युवक को पीटा video viral bhind भिंड की खबरें young man tied to tree and beaten young man beaten bhind