Jabalpur. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ के जशपुर से शहर आया एक युवक हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। युवक परीक्षा में शामिल होने अपने भाई के यहां आया हुआ था और रात के वक्त एग्जाम सेंटर का पता करने ओएफके क्षेत्र पहुंचा था। जहां अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
शव देख परिजनों की निकली चीख
मृत युवक की शिनाख्त आकाश मिंज की रूप में हुई है। इस सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बता दें कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक बाइक समेत कई फिट दूर जाकर गिरा पाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर जब शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया तो मृतक के परिजन होशोहवास खो बैठे। उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।
- यह भी पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
ओएफके रक्षा संस्थान से लगा हुआ इलाका है, यहां हुए इस सड़क हादसे का पता लगाने पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच रही है। बता दें कि सप्ताह भर पहले ही एक अज्ञात ट्रक ने मेडिकल छात्रा की जान ले ली थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज के सहारे ही पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसके ड्राइवर-कंडक्टर को गिरफ्तार किया था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द इस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा।