जबलपुर में बहन की ससुराल पहुंचे युवक ने खुदको गोली मारकर की खुदकुशी, रिश्तेदारों से हो गया था विवाद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बहन की ससुराल पहुंचे युवक ने खुदको गोली मारकर की खुदकुशी, रिश्तेदारों से हो गया था विवाद

Jabalpur. जबलपुर में एक युवक ने नशे की हालत में सिर पर देशी कट्टे से खुदको गोली मार ली। गोली युवक के भेजे के आरपार हो गई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।  दरअसल घटना देर रात बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ा की है। जहां फूलसिंह नामक युवक नरसिंहपुर से अपनी बहन के ससुराल आया था। जानकारी के मुताबिक देर रात युवक का किसी बात को लेकर रिश्तेदारों से बहस हो गई थी और उसने तैश में आकर खुदको गोली मार ली। 



विवाद के बाद चला गया था




युवक के रिश्तेदारों ने बताया कि विवाद के बाद फूलसिंह बहन की ससुराल से चला गया था। वही सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर युवक का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है।




  • यह भी पढ़ें 


  • कटनी में जिला अस्पताल में लगी आग का मामला, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नाकाफी थे आग से बचाव के इंतजाम



  • एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूड़ा में एक युवक ने खुद के सिर में देशी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक फूलसिंह नरसिंहपुर जिले के ग्राम मोहास ग्राम का रहने वाला था। जो कि अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था। मंगलवार की रात बहन के ससुराल वालों से नशे की हालत में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक वहां से कहीं चला गया था। जिसके बाद सुबह गांव के ही पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला।



    मृतक के सिर में गंभीर निशान थे। साथ ही युवक के शव के नजदीक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। बहरहाल शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे काफी कुछ क्लीयर हो जाएगा कि युवक ने खुदको गोली मारी है या फिर किसी और ने उसे गोली मारकर कट्टा लाश के हाथ में थमा दिया। 


    बहन की ससुराल पहुंचा था युवक खुदको गोली मारकर की खुदकुशी युवक ने किया सुसाइड the young man had reached his sister's in-laws house shot himself and committed suicide The young man committed suicide जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News