देव श्रीमाली, GWALIOR. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जहां विकास यात्रा निकालकर सरकार की योजनाओं के नाम पर वाहवाही लूटी जा रही हैं। वहीं विपक्षी पार्टियां विकास यात्रा को झूठी यात्रा बताते हुए विरोध कर रही हैं। ग्वालियर में कांग्रेस तो हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पहले ही विकास यात्रा का विरोध कर ही रही है। इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) भी सड़क पर आ गई और उसके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए।
आप के साथ स्थानीय लोगों ने भी किया विरोध
आम आदमी पार्टी द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 में प्रदेश के बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के नेतृत्व में निकाली जा रही विकास यात्रा को 22 फरवरी, बुधवार को काले झंडे दिखाए गए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आशीष पाल सिंह के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी यहां आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें...
विरोध के कारण विकास यात्रा का बदला रूट
खास बात यह रही कि आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पहले से तय रूट से न होकर दूसरे रास्ते से निकाली गई। आनन फानन में इसका रूट बदलना पड़ा है।
आप ने पूछा , न सड़क, न पानी फिर कैसा विकास
आम आदमी पार्टी के नेता शिशुपाल सिंह का कहना है कि पूरे क्षेत्र के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे खुदे हुए पड़े हैं। सड़क, सीवर और पेयजल की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। फिर कौन सा विकास, जो बीजेपी जनता को बताने जा रही है। यह सरकार और बीजेपी की विकास यात्रा नहीं बल्कि विनाश यात्रा है, जिससे भाजपा नेता झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता उनको सबक सिखाएगी।