ग्वालियर में कांग्रेस के बाद अब आप भी कैलाश के खिलाफ सड़कों पर उतरी, बोली- महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी छोटी सोच का नतीजा 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में कांग्रेस के बाद अब आप भी कैलाश के खिलाफ सड़कों पर उतरी, बोली- महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी छोटी सोच का नतीजा 

देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी भी सड़क पर उतर आई है। इस मामले में कांग्रेस पहले से विरोध प्रदर्शन कर रही है। आम आदमी पार्टी ने सोमवार, 10 अप्रैल को शहर में विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उन्हें महिलाओं का अपमान करने के लिए तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले पर जूते-चप्पलों की बौछार की।



इंदौर में कहा था सूर्पणखा 



कैलाश विजयवर्गीय ने विगत दिनों एक सामाजिक कार्यक्रम में युवतियों के पहनावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि आजकल की युवतियां ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि वे सूपर्णखा जैसी दिखती है। हालांकि, इस मामले पर वे अपनी सफाई भी दे चुके हैं लेकिन उनके इस बयान ने प्रदेश की राजनीतिक भूचाल ला दिया है। चुनावी वर्ष में महिलाओं को लुभाने के लिए जहां प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना लेकर आई है। वहीं  उनका सूपर्णखा वाला बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने से बीजेपी बचाव की मुद्रा में आ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी और सरकार पर लगातार निशाना साध रखा है।



ये भी पढ़ें...






विपक्ष को लाड़ली बहना के खिलाफ मिला अस्त्र



उधर, सरकार द्वारा जोरशोर से प्रचारित लाड़ली बहना योजना के कारण परेशान विपक्ष को इस बयान के बाद एक बड़ा सियासी अस्त्र मिल गया है । कांग्रेस ने इसके खिलाफ पहले ही आंदोलन और बयानबाजी छेड़ रखी है। अब आप पार्टी भी इसके खिलाफ सड़क पर उतर आई है।  आम आदमी पार्टी ने आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके बयान की निंदा की और उनके पुतले पर बीच चौराहे पर चप्पल-जूतों की बौछार कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान आप के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी और महिला विंग से जुड़ी नेत्री भी यहां मौजूद रहीं। 



महिलाओं के अपमान के लिए कैलाश माफी मांगे- आप



आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को सूपर्णखा कहे जाने के बाद उनके बयान का लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। आप के संभागीय महामंत्री रोहित गुप्ता ने कहा कि आज उनके पुतले पर प्रतीकात्मक जूतों की बौछार से उन्हें आगाह किया है कि आप (कैलाश) अपनी छोटी सोच से बाहर निकलिए। ये 21वीं सदी की महिलाएं हैं। जो पुरुषों के साथ अब कंधा से कंधा मिलाकर काम करती हैं और विजयवर्गीय उन्हें सूपर्णखा कहकर उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी गंदी मानसिकता के चलते उनके द्वारा महिलाओं को लेकर की जा रही गंदी टिप्पणी पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए ।


Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय AAP's performance in Gwalior Kailash statement AAP's performance you are also against Kailash ग्वालियर में आप का प्रदर्शन कैलाश बयान आप का प्रदर्शन आप भी कैलाश के खिलाफ