Damoh. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात भी कही जा रही है, लेकिन दमोह में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दे दिया है। जिससे पार्टी के लिए नया संकट भी खड़ा हो गया है हालांकि जिला अध्यक्ष के अनुसार बुंदेलखंड के अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों के इस्तीफ की बात भी जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कही है।
सोमवार को एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर इस बात की जानकारी उनके द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेरिया, सागर शहर जिलाध्यक्ष अभिषेक अहिरवार, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष आशीष खरे एवं उन्होंने स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक सहित अन्य
पदाधिकारियों को 22 जनवरी को प्रदेश संगठन सचिव की शिकायत की थी।
- यह भी पढ़ें
शिकायत में प्रदेश संगठन सचिव एव बुंदेलखंड के जोन प्रभारी डॉ. धणेंद्र जैन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के आरोप लगाए थे। इस शिकायत के बाद पार्टी ने 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी, लेकिन शिकायतकर्ताओं से कोई जानकारी नहीं ली गई और नहीं धणेंद्र जैन पर कोई कार्रवाई की गई। जिला अध्यक्ष श्री राय ने आरोप लगाया कि नगर पालिका चुनाव में जैन ने छतरपुर एवं टीकमगढ़ में बी फार्म नहीं दिए, प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोका। बिना जिलाध्यक्षों की अनुमति के किसी और को बी फार्म दे दिए कहीं नौ नंबर फार्म लेट पहुंचाए गए। प्रदेश संगठन प्रभारी पर आरोप लगा कि रहली, दमोह, खुरई, सुरखी एवं बड़ा मलहरा में उनके द्वारा मंत्रियों एवं पूर्व मंत्रियों से मैनेज होकर उनके चहेते व्यक्तियों को या उनके कहे व्यक्ति को टिकट दे दिया। उनका यह समझौता हुआ था कि उनकी विधानसभाओं को छोड़ दिया जाए या जिसे वह कहें उसे टिकट दे दिया जाए। यदि इसमें कोई जिला अध्यक्ष बाधा बने तो उसे भी हटा दो। उस प्रत्याशी के प्रचार, प्रसार, होडिंग, बैनर का खर्चा भी वही देंगे।
सुनील राय ने कहा कि उन मंत्रियों की तुलना में हम जैसे जिला अध्यक्षों का प्रभाव पद और पैसा कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि न हम उतना फंड दे सकते हैं और ना हमारी इतनी ताकत है। उन्होंने कहा कि अभी यह इस्तीफा पदाधिकारियों के पास भेजा है और वह किसी दूसरी पार्टी में भी नहीं जाएंगे।