गुना में विधायक निधि से लगने वाली बेंच को लेकर विवाद, रहवासियों ने सहायक जेलर के साथ की गाली-गलौज; मारपीट की नौबत आई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना में विधायक निधि से लगने वाली बेंच को लेकर विवाद, रहवासियों ने सहायक जेलर के साथ की गाली-गलौज; मारपीट की नौबत आई

नवीन मोदी, GUNA. गुना के चाचौड़ा में सहायक जेलर और जेल परिसर के नजदीक रहने वाले रहवासियों के बीच विधायक निधि की राशि से लगने वाली दो बेंच को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद मारपीट की नौबत आ गई। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी है। चाचौड़ा के सहायक जेल अधीक्षक उम्मेद सिंह माहुने ने चाचौड़ा पुलिस थाना और जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी है। घटना बीते हफ्ते की बताई जा रही है। सहायक जेलर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।



घर के सामने बेंच लगवाने को लेकर विवाद



एफआईआर में बताया गया कि चाचौड़ा जेल कैंपस के लिए विधायक निधि से दो बेंच स्वीकृत हुई थीं। जैसे ही बेंच लगाने का काम शुरू हुआ, जेल परिसर के पड़ोस में रहने वाले आरोपी छोटू खां, लंगडू, झींगू और रसीद ने सहायक जेलर को गालियां देनी शुरू कर दीं। वे अपने घर के सामने बेंच लगवाना चाहते थे।



सहायक जेलर को भागना पड़ा



विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। सहायक जेलर ने बंगले की ओर भागकर जान बचाई। सहायक जेलर को डायल-100 बुलानी पड़ी। चाचौड़ा पुलिस ने सहायक जेल अधीक्षक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है।


Controversy with Assistant Jailor in Guna Controversy over bench People abused the assistant jailer Assistant jailer filed a case obstruction of government work गुना में सहायक जेलर से विवाद विधायक निधि की बेंच को लेकर विवाद सहायक जेलर ने दर्ज कराया केस सरकारी काम में बाधा डालने का केस