Jabalpur. जबलपुर की मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने परीक्षा-परिणाम और लेटलतीफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए छात्रों ने विवि परिसर के अंदर घुसकर कुलपति कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर दी। अभाविप छात्रों का कहना था कि विवि में भर्राशाही हावी है मनमर्जी से काम किया जा रहा है, एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं और छात्रों की परेशानियों से किसी को कोई सरोकार नहीं है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय में घुसकर कुर्सियां तोड़ दी।
रिजल्ट की खामियों को गिनाया
एबीवीपी ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते दिनों में घोषित हुए परीक्षा परिणामों में एक के बाद एक खामियां सामने आ रही हैं। सभी विषयों में अच्छे नंबर लाने वाले कुछ छात्रों को एक सब्जेक्ट में शून्य नंबर दिए गए हैं। अनेक छात्रों को ग्रेस मिल सकता था लेकिन उन्हें ग्रेस देकर पास भी नहीं किया गया है।
डिग्री मिलने से लेकर एग्जाम में हो रही लेटलतीफी
संगठन ने अपने ज्ञापन में विश्वविद्यालय द्वारा पास आउट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करने और एग्जाम में हो रही देरी के कारण छात्रों के साल बर्बाद होने के मुद्दे को भी उठाया है।
परिणाम समय पर नहीं आने से छात्र परीक्षा से वंचित
संगठन ने मांग की है कि एमबीबीएस 2017 बैच मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान महाविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर ना देने से छात्रों में मानसिक तनाव रहता है। यूनिवर्सिटी को परीक्षा परिणाम का यह तरीका तुरंत बंद करना चाहिए । वर्ष 2017 बैच की सप्लिमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाए। वर्ष 2019 बैच का परिणाम घोषित नहीं किया गया वर्ष 2020 बैच के दूसरे वर्ष की वार्षिक परिक्षा के अंतर्गत समय पर करवाये जाएं।