भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में हादसा: मंत्रालय के कर्मचारी पर गिरा भारी सामान, सिर फटने से मौत

author-image
एडिट
New Update
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में हादसा: मंत्रालय के कर्मचारी पर गिरा भारी सामान, सिर फटने से मौत

भोपाल. 27 सितंबर को राजधानी भोपाल में मेट्रो अंडर (Bhopal Metro Project) कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बाइक से जा रहे मंत्रालय के एक कर्मचारी के ऊपर कुछ भारी सामान गिरा जिससे कर्मचारी का सिर फट गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ये हादसा शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक सुभाष नगर फाटक (Subhash Nagar Fatak) के पास हुआ है।

परिजन ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए

जानकारी के मुताबिक, वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में चतुर्थ श्रेणी के कर्मतारी राजेश कुमार पाल सेमराकलां में रहते थे। वह शाम 7 बजे के कारण बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। वहीं, इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।  पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  

भोपाल The Sootr भोपाल में मेट्रो मेट्रो प्रोजेक्ट Bhopal Metro Project मेट्रो प्रोजेक्ट में हादसा metro train metro accident