झाबुआ. झाबुआ के पेटलावद क्षेत्र के धतुरिया-लाबरिया मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 19 लोग घायल हैं। इनमें से दो लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज पटेलावद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर ग्रामीण माही नदी में अस्थियां विर्सजन करने जा रहे थे। इसी दौरान टायर फटने के कारण ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया।
रास्ते में ट्रैक्टर संतुलन खो बैठा
दोपहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 23 लोग अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर धतुरिया-लाबरिया मार्ग पर अचानक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रॉली सहित पलटी खा गया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रॉली में बैठे फुलसिंह पूत्र मड़िया निवासी पाडलघाटी, रूपा पुत्र सकलिया निवासी पाडलघाटी और अपसिंह पुत्र मला कटारा निवासी बरखेड़ा, केगु पूत्र रामा गरवाल निवासी पाडलघाटी की मौके पर ही मौत हो गई।
CM शिवराज ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झाबुआ के पेटलावद में ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।