जबलपुर में रिश्वत लेते पकड़ाए महिला आईटीआई के लेखापाल और सफाई कर्मी, 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में रिश्वत लेते पकड़ाए महिला आईटीआई के लेखापाल और सफाई कर्मी, 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोरों के खिलाफ जारी मुहिम में नए साल की शुरूआत कर दी है। टीम ने महिला आईटीआई लेखापाल और सफाईकर्मी को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। ये दोनों एक मृत कर्मचारी का जीआईएस निकालने के एवज में 20 हजार रुपए मांग रहे थे। जीआईएस करीब सवा लाख रुपए का था। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त को मामले की शिकायत कर दी थी। 



जानकारी अनुसार लोकायुक्त टीम ने बताया कि शुभम रैदास ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता किशन लाल रैदास का 7 दिसंबर 2022 को स्वर्गवास हो गया जो महिला आईटीआई जबलपुर में चपरासी के पद पर कार्यरत थे । जिनकी जीआईएस की राशि 1लाख 25हजार रुपये निकलना था । जिसके एवज में अकाउंटेंट प्रदीप पटेल महिला आईटीआई जबलपुर द्वारा 20हजार की रिश्वत की मांग की गई। 




  • ये भी पढ़ें


  • दमोह जिला अस्पताल में मरीज की मौत से भड़के परिजन, अस्पताल में की तोड़फोड़



  • सफाईकर्मी के मार्फत ली गई थी रिश्वत

    शिकायत सत्यापन के बाद रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 10हजार आरोपी प्रदीप पटेल लेखापाल एवं सहआरोपी त्रिलोकी नाथ यादव को इंडियन कॉफी हाउस के पीछे जबलपुर कार बाजार 2 के सामने दीनदयाल चौक जबलपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।


    सफाईकर्मी के मार्फत हो रही थी घूसखोरी आईटीआई लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार bribery was being done through sweeper ITI accountant arrested for taking bribe Lokayukta's action in MP जबलपुर न्यूज Jabalpur News मप्र में लोकायुक्त की कार्रवाई