New Update
देवास. उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) की टीम ने 4 अक्टूबर को देवास (Dewas) में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने यहां नगर परिषद भौंरासा के अकाउंटेंट हरिओम कचोले को 20 हजार की घूस (Dewas Bribe News) लेते हुए दबोचा है। ट्रैप होने पर अकाउंटेंट ने कबूलनामा करते हुए कहा कि मैंने 20 हजार की रिश्वत ली है, लेकिन मैंने ऐसा CMO मैडम माया मंडलोई के इशारों पर किया है। इस मामले में अभी तक मंडलोई की कोई सफाई सामने नहीं आई है।
पेमेंट निकलवाने की एवज में डिमांड
लोकायुक्त की टीम ने मनीष यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मनीष यादव नगर परिषद में पेयजल आपूर्ति का काम टैंकर के माध्यम से करता है। जिसका 2 लाख 22 हजार 360 रुपये का पेमेंट बकाया था। कचोले ने इसी रकम को जल्दी दिलवाने की एवज में 40 प्रतिशत हिस्सा मांगा था। जिसके बाद 20 हजार रुपए पर दोनों के बीच सौदा तय हुआ था।