टॉवर लगाने के लिए कॉल आए तो हो जाइए सावधान, ग्वालियर पुलिस ने पकड़े ऐसे ठग जो कई लोगों को लगा चुके हैं चूना

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
टॉवर लगाने के लिए कॉल आए तो हो जाइए सावधान, ग्वालियर पुलिस ने पकड़े ऐसे ठग जो कई लोगों को लगा चुके हैं चूना

देव श्रीमाली, GWALIOR. अगर आपके पास कोई कॉल आता है कि आप अपने घर की छत पर मोबाइल का टॉवर लगवाकर हजारों रुपए महीने कमा सकते हैं तो हो जाइए सावधान। आपका रुझान देखते ही इसके लिए वो आपसे पैसे मांगेगा और फिर लालच में फंसा देखकर आपको लाखों की चपत लगा देगा। ऐसे ही ठगों ने लालच देकर आर्मी के एक सूबेदार से 28 लाख रुपए ठग लिए। ऐसे दो ठगों को ग्वालियर पुलिस बिहार से पकड़कर लाई है। खास बात ये है कि अनेक पढ़े-लिखे लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके ये ठग खुद हाई स्कूल तक ही पढ़े हैं।



प्लॉट पर टॉवर लगाने के नाम पर की थी ठगी



ग्वालियर के हजीरा के वैष्णोपुरम के रहने वाले रामनरेश प्रजापति आर्मी में सूबेदार हैं। वे अभी असम में पदस्थ हैं। उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया था। उसने उनके प्लॉट पर टॉवर लगवाने का झांसा दिया था। एकमुश्त 45 लाख रुपए और हर माह 90 हजार रुपए किराया मिलने का झांसा देकर फंसाया। सूबेदार उसकी बातों में आ गए। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में 28 लाख रुपए जमा कर दिए। फिर इन्हें रकम देने के लिए बेंगलुरु बुलवाया।



पैसे देने के लिए बेंगलुरु बुलाया



इन लोगों ने झांसा दिया था कि हिंदुस्तान टॉवर नाम से बेंगलुरु में इनकी कंपनी है। जब यहां पहुंचे तो यहां कोई नहीं मिला। इसके बाद जब इन लोगों के नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाना बंद कर दिया। तब सूबेदार को ठगी का पता लगा। उन्होंने हजीरा थाने में एफआइआर दर्ज कराई। एएसपी मृगाखी डेका ने बताया कि इस मामले की पड़ताल में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया और उनकी टीम को लगाया।



दो आरोपियों को धर दबोचा



करीब 2 महीने से टीम पड़ताल कर रही थी। 8 दिन पहले आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिला। इसके बाद टीम बिहार रवाना की गई। यहां से दो आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोनू राजपूत निवासी पटना और दूसरे का नाम सोनू जायसवाल निवासी गोविंदपुरा पूर्वी चंपारण बिहार बताया गया है। दोनों ही हाई स्कूल पास हैं। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और करीब 26 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने रामनरेश को ठगने की बात स्वीकार की। इसके अलावा भी कई लोगों को ठगा है।



एक और पीड़ित थाने पहुंचा



एडिशनल एसपी डेका ने बताया कि जैसे ही ये दोनों आरोपी पकड़े गए तो लश्कर इलाके का रहने वाला एक व्यापारी भी शिकायत लेकर पहुंच गया। उसके साथ भी टॉवर लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी हुई है। अभी इनका मास्टरमाइंड नहीं पकड़ा गया है। उसकी तलाश में पुलिस लगी है।


Gwalior News ग्वालियर की खबरें mobile tower froud gwalior 2 accused arrested gwalior fraud in the name of setting up tower The accused had cheated lakhs ग्वालियर में मोबाइल टॉवर के नाम पर ठगी ग्वालियर में दो आरोपी गिरफ्तार टॉवर लगाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपियों ने लोगों से ठगे थे लाखों रुपए