New Update
/sootr/media/post_banners/0d5e26e9fb2393312419a336c626b74c155a029077345ae751df72488c79fc38.png)
इंदौर. यहां की इंटरनेशनल डांसर रूपाली जल्द ही देख पाएंगी। रूपाली तीन साल पहले एसिड अटैक में आंखों की रोशनी खो चुकी थीं। अब ऑपरेशन हैदराबाद के एलवी प्रसाद इंस्टीट्यूट में 29 सितंबर को होगा। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके इलाज में करीब 2 लाख रुपए खर्च होंगे।
आर्थिक तंगी से जूझ रही
रूपाली ने बताया कि परिवार के पास ऑपरेशन तो छोड़िए, हैदराबाद जाने तक के पैसे नहीं हैं, हालांकि सांसद शंकर लालवानी ने 50 हजार रुपए की मदद की है, लेकिन ये काफी नहीं है।
29 सितंबर को होगा इलाज
रुपाली की डांस टीचर सोलंकी उन्हें लेकर हैदराबाद पहुंची है। यहां रुपाली और उनकी मां की जांच कराई जाएगी। अब 29 सितंबर को दोनों का ऑपरेशन तय किया गया है। ये ऑपरेशन वहां के आई स्पेशलिस्ट डॉ. भूपेश बग्गा करेंगे। ऑपरेशन के बाद दोनों को दो दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा।