Indore. जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेता, समाजवादी पार्टी नेता और अन्य लोगों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवा दिया। जमीन विवादास्पद है और इसके असली मालिकों का बहुत पहले निधन हो चुका है।
अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर गुरुवार दोपहर जिला प्रशासन ने वार्ड नौ में आने वाले गाडराखेड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाकर मौके पर किया गया अतिक्रमण तोड़ दिया। ऑपरेशन भू माफिया के तहत कलेक्टर मनीष सिंह को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि गाडराखेड़ी स्थित पांच एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है । प्राथमिक तौर पर इसमें दिनेश साहू , योगेश काला, अजय सिंह उर्फ बबली ठाकुर, बंते उर्फ मूलचंद यादव सभी बाणगंगा निवासी व अन्य का नाम सामने आया है। नामों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। इनमें बबली ठाकुर कांग्रेस के पूर्व पार्षद रह चुके हैं, जबकि मूलचंद यादव भी पुराने कांग्रेस नेता हैं। फिलहाल सपा से जुड़े हैं।
जमीन के मालिकों की मृत्यु
उक्त जमीन राजस्व रिकॉर्ड में मनोरमा खासगीवाला और माधुरी गोडबोले के नाम पर दर्ज है । इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है । इनका कोई वारिस नहीं होने के चलते भू माफियाओं की नजर इस खाली जमीन पर पड़ी । पिछले कुछ दिनों से यहां अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया । मौके पर सीमेंट कंक्रीट की सड़क के साथ अन्य विकास कार्य बिना अनुमति के ही शुरू हो गए । नगर तथा ग्राम निवेश से न तो अभिन्यास मंजूर करवाया गया और ना ही निगम के कॉलोनी सेल से विकास अनुमति ली गई ।
कच्ची लिखा-पढ़ी पर बेचे जा रहे थे प्लॉट
कमला नेहरू नगर के पास स्थित इस पांचं एकड़ जमीन पर अवैध कालोनी काटकर नोटरी और कच्ची लिखा पढ़ी कर प्लाट बेचे जा रहे थे । कलेक्टर को मल्हारगंज तहसीलदार अनिल जैन ने मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें यह फर्जीवाड़ा साबित हुआ था। उसके बाद गुरुवार को कलेक्टर ने इस अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाया। अब एसडीएम द्वारा नगर निगम को केस दर्ज करवाने के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है । यह भी उल्लेखनीय है की कई वर्ष पूर्व इस जमीन को लेकर बहुचर्चित गोलीकांड भी हुआ था। जमीन के टाइटल का विवाद भी हाईकोर्ट में चल रहा है ।