गुना के स्कूलों में लापरवाह टीचरों के खिलाफ कार्रवाई, निरीक्षण के दौरान मिली थीं अनियमितताएं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना के स्कूलों में लापरवाह टीचरों के खिलाफ कार्रवाई, निरीक्षण के दौरान मिली थीं अनियमितताएं

नवीन मोदी, GUNA. गुना के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनियमितता और लापरवाही के दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर सोनम जैन ने बताया कि 70 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने 70 शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।



लापरवाहों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई



शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, अनियमितता करने, बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर होने के कारण निलबंन, वेतन वृद्धि रोकने और वेतन काटने, चेतावनी देने जैसी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने की है। आगे भी लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



मल्टीप्लेक्स में खाने का सामान ले जाने की छूट देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार..कहा, थियेटर मालिक को नियम-शर्तें तय करने का अधिकार



स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाई गईं थीं अनियमितताएं



गुना में अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया था। प्रशासन के अधिकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करते थे तब इन स्कूलों में शिक्षक नदारद मिलते थे। वहीं मिड-डे मील और व्यवस्थाओं में गड़बड़ी मिलती थी। ऐसी परिस्थितियों की वजह से कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।


Irregularities in inspection of schools Action against teachers in guna Guna News कलेक्टर ने बीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश स्कूलों के निरीक्षण में पाई गईं थीं अनियमितताएं गुना में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई Collector gave instructions to deo
Advertisment