नवीन मोदी, GUNA. गुना के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनियमितता और लापरवाही के दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। संयुक्त कलेक्टर सोनम जैन ने बताया कि 70 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने 70 शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
लापरवाहों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
शिक्षकों के अनुपस्थित रहने, अनियमितता करने, बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर होने के कारण निलबंन, वेतन वृद्धि रोकने और वेतन काटने, चेतावनी देने जैसी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने की है। आगे भी लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाई गईं थीं अनियमितताएं
गुना में अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया था। प्रशासन के अधिकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करते थे तब इन स्कूलों में शिक्षक नदारद मिलते थे। वहीं मिड-डे मील और व्यवस्थाओं में गड़बड़ी मिलती थी। ऐसी परिस्थितियों की वजह से कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।