आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चावला और पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन पर गुरुवार को खाद लूट का मामला दर्ज हो गया था। इस मामले को लेकर राजनीतिक गरमा गई है। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र सिंह जादौन को बीती रात इंदौर से गिरफ्तार किया है। जादौन इंदौर पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सीधे रात्रि में आलोट लेकर आए जैसे ही कार्यकर्ताओं को उनके गिरफ्तार होने और आलोट थाने में आने की सूचना मिली तो सुबह से ही थाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई एवं नगर और क्षेत्र के सभी नेता और कार्यकर्ता थाने पहुंचना शुरू हो गए जिसको देखते हुए बाहर से भी फोर्स मंगवानी पड़ी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सरकार और प्रशासन पर निशाना
हालांकि थाने में कोई हंगामा नहीं हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से नेता और कार्यकर्ता जादोन से मिले। सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। पुलिस ने अपनी कार्रवाई की और उनका मेडिकल करवाया, मेडिकल के बाद उन्हें खाद गोदाम ले जाकर मुआयना भी करवाया जहां पर यह घटना घटित हुई थी। घटनास्थल पर नवागत थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर जादौन को लेकर गए और वहां का मौका मुआयना किया इसके बाद जादौन को आलोट न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय ने उन्हें इंदौर स्पेशल कोर्ट कोर्ट जाने के आदेश दिए। जिसके बाद उनको इंदौर ले जाया गया इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक थाने में भारी गहमागहमी रही।
बार एसोसिएशन ने भी किया विरोध, 1 दिन की हड़ताल
आलोट बार एसोसिएशन के सदस्य विधायक मनोज चावला एवं एडवोकेट योगेंद्र सिंह जादौन के ऊपर बनाए गए प्रकरण और एडवोकेट जादौन की गिरफ्तारी के विरोध में बार एसोसिएशन ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और अपना विरोध दर्ज कराया और एक दिन के काम से विरक्त की घोषणा करते हुए हड़ताल की। एडवोकेट लुकमान खान ने बताया कि बार एसोसिएशन के सदस्य विधायक मनोज चावला और योगेंद्र सिंह जदोन के ऊपर झूठा मुकदमा कायम किया गया है। इसके विरोध में हमने 1 दिन काम से विरक्त रहकर अपना विरोध दर्ज करवाया है।