Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना के हिनौता घाट गांव में 28 फरवरी को दो बुजुर्ग भाइयों रामसेवक शुक्ला और बद्री प्रसाद शुक्ल की हत्या के आरोपियों के अतिक्रमण वाले घर और फसल पर जिला प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। बता दें मंगलवार को ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को आरोपियों के अतिक्रमण पर करवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा था और बुधवार को यह कार्रवाई कर दी गई। इस कार्रवाई में आरोपियों के 2 सरकारी जमीनों पर बने मकान और सरकारी जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट किया गया है। इसके अलावा एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा था, जिसमें डले समर्सिबल को जब्त किया गया है।
मंगलवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने दमोह जिला मुख्यालय पर इसी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था। ब्राह्मण समाज ने यह मांग की थी कि तत्काल आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए। यदि ये मांगे 1 सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज इस बार बड़ा उग्र आंदोलन करेगी। समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। ब्राह्मण समाज के इस विरोध प्रदर्शन के अगले ही दिन बुधवार को प्रशासनिक अमला हिनौता घाट पहुंच गया और आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई।
- यह भी पढ़ें
राजस्व अभिलेख के साथ पहुंचे तहसीलदार
तहसीलदार विकास अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि आरोपियों के अतिक्रमण हटाए जाए। इसी क्रम में इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें 2 सरकारी जमीन पर बने मकान, एक रास्ते पर अतिक्रमण कर लगाई गई गेहूं की फसल चिन्हित की गई, जिसे कब्जा मुक्त किया गया है। एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा मिला था, जिसमें उनका पंप डला था उसे भी जब्त किया गया है। इसके अलावा और भी सर्चिंग की जा रही है, यदि कुछ और भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मिलता है तो उसे भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 28 फरवरी की सुबह खेत की जमीन से ट्रैक्टर निकालने को लेकर उपजे विवाद के बाद गांव में रहने वाले उम्मेद सिंह, माखन, अर्जुन, जाहर, प्रहलाद, मलखान सिंह ने शुक्ला परिवार पर गोलियां चलाई थी।जिसमें 2 बुजुर्ग सगे भाइयों की मौत हो गई थी ।जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं।