हिमांशु अग्रवाल, CHHATARPUR. छतरपुर के गढ़ा गांव में प्रसिद्ध बागेश्वरधाम का मंदिर है। यहां जाने के लिए पार्किंग का निर्माण हो रहा है। इसके लिए 2 मकान तोड़े गए हैं। इसके विरोध में 26 दिसंबर को बागेश्वरधाम के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने पार्किंग के नाम पर हमारे घरों पर बुलडोजर चलाया है और हमारे घरों को जमींदोज किया जा रहा है। जबकि महिलाओं का आरोप है कि घर तोड़ने से रोकने पर पुलिस ने बाल पकड़कर खींचे और मारपीट की है। आज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में ज्ञापन दिया और छत्रसाल चौक पर जाम लगाया। अधिकारियों की समझाइश पर चक्काजाम खुला।
मकान तोड़ने का नोटिस नहीं दिया- सरपंच
ग्राम पंचायत गढ़ा के सरपंच सत्यप्रकाश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीब लोगों के मकान प्रशासन बिना नोटिस के तोड़ रहा। बुलडोजर से कई मकान गिरा दिए हैं। गांव वालों को परेशान किया जा रहा है। हर 8-10 दिन में एक-दो मकान तोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रशासन करेगा जांच
छतरपुर के संयुक्त कलेक्टर पियूष भट्ट ने कहा कि गढ़ा पंचायत के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर मकानों को तोड़ने से रोकने की मांग की है। बिना सूचना दिए मकान तोड़ने की जांच कराई जाएगी। पूरे प्रकरण की जांच के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।