इंदौर में ED के इसलिए छापे: प्रशासन की खुफिया रिपोर्ट- भूमाफिया की 9108Cr की वैध-अवैध, बेनामी संपत्ति, संघवी-मद्दा ही मास्टरमाइंड

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
इंदौर में ED के इसलिए छापे: प्रशासन की खुफिया रिपोर्ट- भूमाफिया की 9108Cr की वैध-अवैध, बेनामी संपत्ति, संघवी-मद्दा ही मास्टरमाइंड

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में भूमाफिया सुरेंद्र संघवी, उनके बेटे प्रतीक संघवी के साथ भूमाफिया दीपक मद्दा और बिल्डर मनीष शाहरा के यहां ईडी क्यों पहुंची? इसकी वजह है जिला प्रशासन की गोपनीय रिपोर्ट। यह रिपोर्ट ईडी और राज्य शासन के आदेश से प्रशासन ने बनाकर पहुंचाई थी। इस रिपोर्ट में जमीन के खेल में संघवी और मद्दा दोनों को मास्टरमाइंड बताते हुए कहा गया है, कि इन भूमाफियाओं की वैध, अवैध, बेनामी संपत्तियों की जांच करने पर पता चला। इन सभी संपत्तियों का आज का बाजार भाव 9108 करोड़ रुपए है। प्रशासन द्वारा ईडी के पास इन सभी के कारनामों, की गई FIR के साथ ही संपत्तियों की जानकारी की सूची भी भेजी गई है। इसी आधार पर इस पूरे मामले में ईडी की इंट्री हुई है। रिपोर्ट में यहां तक है कि मद्दा और संघवी शहर के अन्य सभी भूमाफियाओं का प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं। रिपोर्ट में है कि इन समितियों में जिन्हें लेकर संघवी, मद्दा पर FIR हुई है। उनके अतिरिक्त भी अनेक समितियों व कॉलोनियों में दोनों का सीधा या पर्दे के पीछे से निवेश है। 



ईडी की तरफ से जारी नहीं हुई प्रेस रिलीज, गिरफ्तारी पर असमंजस कायम



उधर ईडी की कार्रवाई गुरुवार सुबह 7 से लेकर देर रात तक चलती रही। इसमें संघवी से कई घंटों पूछताछ हुई। देर रात ईडी अधिकारियों की 2 कारें वापस लौट गई। शुक्रवार सुबह सूत्रों से खबर चली की गिरफ्तारी ले ली गई है और इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी ईडी कर रही है। लेकिन फिलहाल ईडी की ओर से अभी तक कार्रवाई और न ही गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। इसे लेकर इंदौर से लेकर भोपाल तक असमंजस फैला हुआ है।



ये भी पढ़ें...



मप्र में 0% ब्याज के लाभ के लिए 20 मई तक किसान कैसे चुकाए कर्ज? 30% किसानों को गेहूं का पेमेंट नहीं, कइयों का पैसा बैंक में अटका



प्रशासन की रिपोर्ट में यह सब लिखा हुआ है-

इसमें है कि शहर के विभाग सोसायटियों के घाटोलों में दीपक जैन उर्फ मद्दा के साथ ही सुरेंद्र संघवी और उनके पुत्र प्रती संघवी की अहम भूमिका है। यह सभी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सहकारिकता नियमों के लूप पोल का फायदा उठाकर महंगी जमीनों का खेल करते हैं। इसमें यह जमीन कार्यकारी मंढल में खुद या रिश्तेदारों, नौकरों को प्रवेश दिलाकर खेलक रते हैं। मद्दा और संघवी इन घोटालों के मास्टमाइंड है और उन्हीं के देखरेख में आम जनता का हक छीनकर कमाई की जा रही है। यह संस्था की जमीन की बार-बार खरीदी बिक्री करते हैं, इससे मिली राशि अलग-अलग नाम से खोले गए खातों में शिफ्ट करते हैं और फिर खाते बंद कर देते हैं। साथ ही इन जमीनों पर बैंकों से लोन तक उठा लेते हैं।



2 सोसायटी के खेल में ही 180 करोड़ का खेल



रिपोर्ट में कहा गया है कि देवी अहिल्या सोसायटी को लेकर 2 FIR की गई है, इसी में 180 से 200 करोड़ का खेल है। अयोध्यापुरी के 4 एकड़ जमीन और पुष्पविहार की 5 एकड़ जमीन जो पहले 7 करोड़ 20 लाख और 7 करोड़ 65 लाख में ली गई। इन जमीनों का वर्तमान रेट 180-200 करोड़ है। इस खेल के लिए बेनामी खाते कोले गए और राशियों को इसमें ट्रांसफर किया गया। मद्दा और संघवी द्वारा इन भूमियों को विकसित भूखंड के रूप में बेची गई।



दर्ज केस और आरोपियों की जानकारी




  • खजराना थाने में FIR 0159/2021- दीपक जैन ने मजदूर पंचायत सहकारी समिति के लिए नंदानगर सहकारी संस्था में खाते खोलकर राशि ली। अपने साले व सगे भाई की सहायता कर समिति की पुष्पविहार कालोनी में जमीन की धोखाधड़ी की। इसमें मद्दा के साथ ओमप्रकाश धनवानी, दीपेश वोहरा, कमलेश जैन, नसीम हैदर और केशव नाचानी भी आरोपी है। इसी मामले में खजराना में दर्ज दूसरी FIR 0161 में भी यही बात है।


  • खजराना में दर्ज तीसरी FIR 160 में है कि मद्दा ने श्रीराम गृह निर्माण सोसायटी की 5.348 हेक्टेयर जमीन खरीदी और अवैध हिना पैलेस कॉलोनी में सम्मिलित कर धोखाधड़ी की है। साथ ही संस्था को इसके बदले 1.62 करोड़ देना बताया। लेकिन यह दी ही नहीं गई और खुद रख ली। इसमें मद्दा के साथ जीतेंद्र धवन उर्फ हैप्पी धवन (वैभव महालक्ष्मी रियल स्टेट), राजीव धवन, श्रीधर, श्रीराम सेवकर पाल और गुलाम हुसैन, रमेशचंद्र डी जैन आरोपी है। खजराना में दर्ज 4th FIR क्रमांक 0162 में भी यही बात है।

  • MIG थाने में दर्ज FIR 0131 में है कि मद्दा ने मेसर्स सिम्पलेक्स इन्वेस्टमेंट मेगा फाइनेंस प्रालि के डायरेक्टर रहते हुए देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था की 4 एकड़ जमीन पर कब्जा किया। उसने 20 चैक संस्था को जारी किए जिसमें से 11 से पेमेंट ही नहीं हुआ है। मद्दा और सुरेंद्र संघधी ने मिलकर संस्था के सदस्यों को डराया औऱ् समझौते के लिए दबाव डाला। कुटरचित दस्तावेज बनाए। इसमें मद्दा के साथ रणवीर सिंह सूदन, विमल लोहाडिया, पुष्पमेंद्र नीमा, दिलीप जैन, मुकेश खत्री, प्रतीक सुरेंद्र संघवी और सुरेंद्र संघवी आरोपी बने हैं, FIR क्रमांक 132 भी इसी की है। 

  • खजराना में 1 FIR 1032 भी दर्ज हुई जो 18 अक्टूबर 2021 को हुई। इसमें मद्दा द्वारा न्याय नगर गृह निर्माण संस्था की छह हेक्टेयर जमीन को लेकर आरोप है कि जो जमीन किसानों से अनुबंधित थी, वह रजिस्ट्री दिलीप सिसौदिया (मद्दा) अध्यक्ष त्रिशला गृह निर्माण सोयायटी के नाम पर रजिस्ट्री करा ली। इसमें मद्दा के साथ दिलावर आलम, सोहाराब आलम, इस्लाम आलम और जाकिर पटेल भी आरोपी है। साथ ही पूर्व अनुबंध की राशि भी नहीं लौटाई।



  • रिपोर्ट में लिखा है किस तरह करते हैं धोखाधड़ी-



    रिपोर्ट में है कि मद्दा व संघवी किसी भी सोसायटी में पहले सदस्य, वोटर बनकर किसी को पद के लेते हैं, फिर रिश्तेदारों को इसमें जोड़ते हैं और कार्यकारिणी में पद हथिया कर पूरा कंट्रोल ले लेते हैं। इसके बाद यह जमीन की खरीदी-बिक्री का खेल करते हैं। बेची गई जमीन की राशि संस्था की जगह खुद के खाते में या रिश्तेदार, नौकरों के खाते में ली जाती है। खाते नाम के लिए सहकारी संस्था या बैंक में खोलते हैं।


    Indore land mafia इंदौर भूमाफिया Deepak Madda दीपक मद्दा Surendra-Prateek Sanghvi builder Manish Shahra land mafia in MP सुरेंद्र-प्रतीक संघवी बिल्डर मनीष शाहरा एमपी में भूमाफिया