राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेन्स 2019 के एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से मिलेंगे, परीक्षा केवल चार शहरों में होगी, पीएससी ने जारी की सूचना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा स्पेशल मेन्स 2019 के एडमिट कार्ड 8 अप्रैल से मिलेंगे, परीक्षा केवल चार शहरों में होगी, पीएससी ने जारी की सूचना

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेन्स 15 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर आ रही भ्रामक सूचनाओं कि यह दस शहरों में होगी, प्रवेश पत्र दस से मिलेंगे आदि को लेकर मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सही औपचारिक सूचना शुक्रवार (7 अप्रैल) को जारी की है। इस सूचना में कहा गया कि इसके प्रवेश पत्र 8 अप्रैल से आयोग की साइट पर उपलब्ध होंगे। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए इंदौर, जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर चल रही भ्रामक खबरों का आयोग द्वारा खंडन किया जाता है। अभ्यर्थी आयोग की साइट से ही सूचना की जानकारी ले सकते हैं। 



2100 अभ्यर्थियों द्वारा दी जाएगी यह परीक्षा



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेन्स के लिए आयोग के पास करीब 2100 आवेदन पहुंचे थे। यह सभी वह थे जिन्हें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी 87-13 के नए फार्मूले के अनुसार प्री में सफल घोषित कर मेन्स के लिए क्वालीफाइ घोषित किया गया था। क्योंकि आयोग पहले ही मेन्स आयोजित कर चुका था और हाईकोर्ट ने साफ कर दिया था कि प्री के रिज्लट के आधार पर सभी की मेन्स लेने की जरूरत नहीं है, जो सफल घोषित हो चुके हैं उन्हें छोड़कर नए सिरे सफल घोषित उम्मीदवारों की ही मेन्स ली जाए। इसके आधार पर नए पास घोषित उम्मीदवारों की अब यह मेन्स हो रही है। 



चार साल से लंबा इंतजार कर रहे उम्मीदवार



उम्मीदवारों के लिए 570 पदों के लिए यह विज्ञप्ति 2018 में जारी हुई थी लेकिन इसके बाद रोस्टर नियम और फिर ओबीसी आरक्षण के चलते इसकी भर्ती अटकी रही। हाईकोर्ट जबलपुर में इसमें छह माह में भर्ती करने के निर्देश आयोग को दिए हुए हैं। वहीं जीएडी द्वारा दिए गए 87-13 फार्मूल के बाद अक्टूबर 2022 में इसका नए सिरे से रिजल्ट जारी हुआ था। माना जा रहा है कि परीक्षा होते ही दो माह के भीतर मेन्स का रिजल्ट आ जाएगा और आयोग द्वारा इसके इंटरव्यू भी आगस्त माह के करीब करा लिए जाएंगे। सितंबर तक इसमें भर्ती हो सकती है। उधर राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू अप्रैल माह के अंत में होंगे, इसकी औपचारिक सूचना आयोग जारी कर चुका है। यानि इस बार चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आयोग द्वारा साल 2019 औऱ् 2020 की परीक्षा की अंतिम भर्ती पूरी कर ली जाएगी, हालांकि यह 87 फीसदी पदों पर होगी, बाकि 13 फीसदी पद ओबीसी आरक्षण पर अंतिम फैसले के बाद ही होगी।


MP News एमपी न्यूज राज्य सेवा परीक्षा State Service Exam Special Mains Admit Card Exam from April 8 PSC released information स्पेशल मेन्स प्रवेश पत्र 8 अप्रैल से परीक्षा पीएससी ने जारी की सूचना