/sootr/media/post_banners/09a59efde87e2a4964a4a238de1ca77824a80602226cc172ea23337a969640a0.jpeg)
Jabalpur. कटनी में एक ओर जहां अफ्रीकन स्वाइन फ्लू वायरस के कहर के चलते मर्सी किलिंग की तैयारी चल रही है, वहीं जबलपुर के सिहोरा में भी दो वार्डों के सुअर इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट्स में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। एहतियातन जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है। यहां के शूकर पालन स्थलों से 1 किमी की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और आसपास के 9 किमी रेडियस के इलाके को सर्विलांस जोन घोषित किया है।
जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नगर पालिका सिहोरा वार्ड एक और वार्ड 3 में रोग की पुष्टि होने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए डिजीज इन एनीमल एक्ट 2009 में प्रदत्त शक्तियों के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत इन्फेक्टेड जोन में पाए जाने वाले सभी शूकर आश्रयों में शूकरों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रतिबंधात्मक आदेश में विगत 30 दिवस में हुए शूकरों के परिवहन संबंधी विवरण इकट्ठा कर सुअर मालिकों और संपर्क आए अन्य व्यक्तियों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है।
सुअरों को दी जाएगी मर्सी किलिंग
संक्रमित परिसर के सभी वाहनों को भी संक्रमण मुक्त करने और इन्फेक्टेड जोन के शूकरों को मानवीय विधि से वध करने के आदेश दे दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि मृत शूकरों के शरीर को यथासंभव इन्फेक्टेड परिसर में डीप बुरियल विधि से निष्पादित किया जाएगा। साथ ही सुअर विपण ओर शूकर मांस का क्रय-विक्रय भी प्रतिबंधित किया गया है।