इंदौर में 9 साल बाद गुरुसिंह सभा के चुनाव का रास्ता साफ, पदाधिकारियों की लगातार शिकायतों के बाद बनाई गई चुनाव निगरानी कमेटी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में 9 साल बाद गुरुसिंह सभा के चुनाव का रास्ता साफ, पदाधिकारियों की लगातार शिकायतों के बाद बनाई गई चुनाव निगरानी कमेटी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में श्री गुरुसिंह सभा इंदौर के 9 साल बाद चुनाव होना तय हो गया है। इस मामले में अमृतसरा श्री अकाल तख्त साहिब के पास पदाधिकारियों रिंकू भाटिया और अन्य की लगातार पहुंच रही शिकायतों के बाद जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा निगरानी कमेटी का गठन कर दिया गया है। ये कमेटी करीब 3 माह में चुनाव संबंधी प्रक्रिया पूरी करेगी।



रिंकू भाटिया को जोरदार झटका



इस फैसले से शराब ठेकेदार और हाल ही में जेल होकर आए सभा के प्रधान रिंकू भाटिया के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है, क्योंकि वे लगातार इस चुनाव को टाल रहे थे। एक बार फिर 3 साल के लिए इसे आगे बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन जनवरी में जिस तरह से सिंधी समाज और सिख समाज के बीच गुरू ग्रंथ साहिब को लेकर विवाद उठा। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में प्रधान रिंकू भाटिया और सचिव जसबीर गांधी को तलब किया गया और जमकर फटकार लगाई गई। इसके बाद भी जब पदाधिकारी नहीं माने तो श्री अकाल तख्त द्वारा अपने स्तर पर ही चुनाव निगरानी कमेटी गठित कर दी। इसमें रिंकू भाटिया और मोनू भाटिया की ओर से 2-2 प्रतिनिधि भी रहेंगे।



निगरानी में चुनाव कराने की उठी थी मांग



साल 2013 के चुनाव भी निगरानी कमेटी के नेतृत्व में ही हुआ था। इस बार भी ऐसा हो रहा है। इंदौर की संगत और श्री गुरु सिंह सभा के मेंबरों ने भी प्रधान और जनरल सेक्रेटरी के खिलाफ इस्तीफा देकर चुनाव करवाने के लिए जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के पास विनती की थी।



ये बनी है कमेटी




  • धर्मपाल सिंह कन्वीनर


  • सुखविंदर सिंह कन्वीनर

  • अमरजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा गुरु अमरदास जी प्रताप नगर 

  • मनजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा दशमेश दर्शन बैराठी कॉलोनी 

  • प्रितपाल सिंह प्रधान गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पिपलिया राव 

  • बलजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा सत्संग दरबार एलआईजी कॉलोनी 

  • निरंजन सिंह प्रधान गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव जी विष्णुपुरी 

  • दो नुमाइंदे द्वारा मनजीत सिंह (रिकूं) प्रधान गुरुद्वारा सिंह सभा इंदौर

  • दो नुमाइंदे द्वारा सरदार हरपाल सिंह मेंबर तखत श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब और तखत श्री अविचल नगर हजूर साहिब



  • ये खबर भी पढ़िए..



    ग्वालियर कूनो क्षेत्र में तीर-कमान और कुल्हाड़ी छोड़ने वालों से मिले शिवराज, महिलाओं ने भेंट की जड़ी बूटी से बनी राखी



    सिंधी समाज का विवाद नहीं संभाल पाई थी इंदौर की सभा



    जनवरी में निहंगों द्वारा सिंधी समाज के दरबार, मंदिर में जाकर गुरू ग्रंथ साहिब की मर्यादा को लेकर विवाद किया गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान गुरु सिंह सभा इंदौर ने मामले को संभालने की जगह सिंधी समाज से पत्र ले लिया और दरबार से ग्रुरु ग्रंथ साहिब को लाकर ग्रुरूद्वारे में जमा कराने की मंजूरी दे दी। इसे लेकर श्री अकाल तख्त की जांच कमेटी ने भी रिपोर्ट में कहा था कि इंदौर की सभा ने मामला सही से नहीं संभाला जिसके चलते ये विवाद इतना बढ़ गया। इसके बाद सिंधी समाज के संतों ने पूरे देश में भी दरबारों से ग्रुरु ग्रंथ साहिब वापस करने का आह्वान कर दिया, ये विवाद अभी तक जारी है।


    पदाधिकारियों की शिकायतें चुनाव निगरानी कमेटी बनी 9 साल बाद होंगे चुनाव इंदौर में गुरुसिंह सभा complaints of office bearers election monitoring committee elections will be held after 9 years रिंकू भाटिया Rinku Bhatia Gurusingh Sabha in Indore