जबलपुर में दिग्विजय के आरोपों के बाद बीजेपी का कांग्रेस नेताओं पर प्रहार, भनोट के मॉल और विनय के डामर प्लांट पर साधा निशाना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में दिग्विजय के आरोपों के बाद बीजेपी का कांग्रेस नेताओं पर प्रहार, भनोट के मॉल और विनय के डामर प्लांट पर साधा निशाना

Jabalpur. पिछले दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने जबलपुर दौरे में बीजेपी नेताओं पर व्यक्तिगत आरोप जड़ दिए थे। जिसका बदला लेने बीजेपी ने भी कांग्रेस नेताओं पर व्यक्तिगत आरोपों की झड़ी लगा दी है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि हम कांग्रेस के सिंडिकेट को खत्म कर देंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने आरोप लगाया है कि नौदराब्रिज स्थित ज्योति टॉकीज की जमीन पर बन रहे बहुमंजिला मॉल में कई तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं, जिसमें काफी राजस्व चोरी भी की जा रही है, अभिलाष ने मामले की जांच की मांग की है। 





जमीनों पर कब्जों के भी लगाए आरोप







अभिलाष पांडे ने कांग्रेस विधायक पर अनेक जमीनों पर कब्जे कराने और उन्हे अपने लोगों के जरिए आम नागरिकों को बेचने का आरोप लगाया है। यही नहीं अभिलाष पांडे ने खसरा नंबर 662 की 10 से 12 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे और जेडीए की 5 एकड़ जमीन को बेचने में कांग्रेस पार्षद के शामिल होने के आरोप भी जड़ दिए। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर में PSC एग्जाम में दो परीक्षार्थियों को अलॉट हो गए एक ही रोल नंबर, आयोग ने पुलिस में की शिकायत






  • कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना पर भी जड़े आरोप





    युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क निर्माण पर भी उंगली उठाई है। अभिलाष ने कहा कि विधायक विनय सक्सेना सीसी रोड के बजाए डामर रोड बनवा रहे हैं। क्योंकि उनका डामर का प्लांट है जिससे निर्माण कार्यों में पूरी सप्लाई की गई है। अभिलाष ने पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस नेताओं पर यह आरोप लगाए हैं। 





    इंदू तिवारी बोले नोटिस लेने में आनाकानी कर रहे दिग्विजय 





    इधर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने बताया कि मैंने बीते हफ्ते दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजा था, लेकिन वे नोटिस लेने में आनाकानी कर रहे हैं, नोटिस तो उनका लेना ही पड़ेगा जिसके बाद उनका वास्तविक चेहरा सामने आ जाएगा। पनागर विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी शराब माफिया की मदद कर रही है। इसमें आबकारी विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ BJP leader Abhilash Pandey personal attack on Congress leaders target on Bhanot's mall Vinay Saxena बीजेपी लीडर अभिलाष पांडेय कांग्रेस नेताओं पर व्यक्तिगत प्रहार भनोट के मॉल पर निशाना विनय सक्सेना