संजय गुप्ता, INDORE. यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो रामनवमीं (30 मार्च) को हुए भयावह हादसे से कुछ देर पहले का है। वीडियो से पहले 2 अप्रैल को हवन करते हुए सेल्फी भी सामने आई थी। अब द सूत्र को हवन करते हुए 45 सेकंड का वीडियो मिला है। इसमें करीब 35-40 लोग बैठे दिख रहे हैं। इस वीडियो में ट्रस्ट सचिव मुरली सबनानी के साथ ही करीब 14 लोग हवन वेदी के आसपास बैठे हुए हवन कर रहे हैं। उनके पीछे आठ-दस लोग बैठे हुए हैं और वहीं कुछ लोग मंदिर के अंदर मूर्तियों का अभिषेक कर रहे हैं।
वीडियो के मुताबिक, सबसे पीछे की ओर कुर्सियों पर करीब 10-12 लोग बैठे हैं, जिसमें वृद्ध महिलाएं हैं और उनके साथ बच्चे है। इसके पहले ट्रस्ट सचिव सबनानी की सेल्फी सामने आई थी जो 30 मार्च घटना वाले दिन सुबह 9 बजकर 45 मिनट की थी। सेल्फी में भी वही लोग दिख रहे हैं, जो वीडियो में हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो सेल्फी के बाद का है जब हवन शुरू हो गया था। स्थानीय कुछ रहवासियों ने इस वीडियो के सही होने की पुष्टि की है।
द सूत्र के पास Exclusive Video
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर का पहला वीडियो आया। 30 मार्च (रामनवमीं) की घटना से कुछ देर पहले लोग यज्ञ कर रहे थे। बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी।#Indore #IndoreAccident #IndoreTempleCollapse #indoretemple pic.twitter.com/EBBYxutqSe
— TheSootr (@TheSootr) April 3, 2023
हादसे से पहले का वीडियो
द सूत्र को मिले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 30 मार्च रामनवमी के दिन इंदौर के बलेश्वर महादेव मंदिर में लोग कितने आराम से हवन पूजन कर रहे थे, जैसे ही हवन के बाद आरती हुई वैसे ही बावड़ी की छत ढह गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के कई घंटों बाद तक बचाव कार्य शुरु नहीं हो सका था। आपको बता दें कि बावड़ी से निकाले गए शवों के पोस्टमार्टम में ये बात सामने निकल कर आई थी कि लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई थी।