/sootr/media/post_banners/8e1b6626bc9a0cde7533c911d5108a84c98faf485b374f784582996fbf5c1ea5.jpeg)
BHOPAL. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के बीच अब आम जनता को एक और झटका लगा है। सांची ने 25 दिसंबर से दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे। इसके बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। यह रेट भी प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। सभी वैरायटियों के रेट में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
श्रीधी ने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए
श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। अब तक सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था। अब यह 33 रुपए में मिलेगा। गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था, जो कि अब 408 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए, सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए, ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए, ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए, चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए, स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए, स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिलेगा। स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए...
सौरभ ने आधा लीटर के पैकेट के रेट नहीं बढ़ाए
सौरभ ने भी प्रति लीटर दो रुपए रेट हैं। गोल्ड (फुल क्रीम) 1 लीटर दूध 61 की जगह 63 रुपए, आधा लीटर का पैकेट 31 की जगह 32 रुपए, स्टैंडर्ड (हेल्थ) 1 लीटर 56 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर के पैकेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 29 रुपए में मिलेगा। टोंड (चाय स्फूर्ति) 1 लीटर 49 की जगह 51, आधा लीटर दूध 25 की जगह 26 रुपए में मिलेगा। चाय स्पेशल एक लीटर दूध की कीमत 51 की जगह 53 रुपए में मिलेगा। इसी तरह डबल टोंड (प्यूरा) आधा लीटर दूध की कीमत 24 रुपए हो गई है। वहीं, डबल टोंड (बालक) 165 एमएल दूध के रेट में भी परिवर्तन नहीं किया गया। वहीं, स्लिम (स्किम्ड मिल्क) का 200 एमएल का पैकेट 9 की जगह 10 रुपए में मिलेगा।
भोपाल में कितनी होती है दूध की खपत
भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना एवरेज 3 लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 80 हजार लीटर है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी की बात करें, तो इनकी करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और भोपाल के ग्रामीण इलाकों में है। मदर डेयरी ब्रांड के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है। भोपाल में पैक्ड दूध की तुलना में खुले दूध की बिक्री ज्यादा होती है। खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।