दमोह में स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, 22 दिन से जारी थी हड़ताल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, 22 दिन से जारी थी हड़ताल

Damoh. दमोह में नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर 22 दिन से हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरूवार को एक माह के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक माह के भीतर उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो अगले माह पांच फरवरी से फिर से यहां पर अपना धरना शुरू कर देंगे। 



नियमितीकरण की है मांग




स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि 5 जून 2018 की नीति को लागू किया जाए । संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित किया जाए, उनकी वेतन बढ़ाई जाए । इसके अलावा जिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा से पृथक किया गया उन्हें वापस लिया जाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर उनके संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी । जहां पर उन्हें आश्वासन दिया है कि एक माह के भीतर उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा । 




  • ये भी पढ़ें


  • छिंदवाड़ा में रोजगार सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, कपिलधारा योजना के लिए मांग रहा था रिश्वत



  • मांग नहीं हुई पूरी तो फिर करेंगे हड़ताल




    स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि उन्होंने हड़ताल समाप्त नहीं की है  केवल स्थगित की है। यदि एक माह के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो वह और अधिक ऊर्जा के साथ अपनी हड़ताल शुरू करेंगे। हालांकि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इस लिहाज से माना जा रहा है कि सरकार चुनाव से पहले संविदा कर्मियों की मांग किसी न किसी तरह से मान सकती है। 


    Damoh News दमोह न्यूज Strike of contract workers postponed Health Minister gave assurance strike postponed after assurance संविदा कर्मियों की हड़ताल स्थगित स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन आश्वासन के बाद स्थगित की हड़ताल