आगर-मालवा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 1 आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा गिराया, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष पर किया था हमला

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
आगर-मालवा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 1 आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा गिराया, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष पर किया था हमला

मनीष कुमार मारू, AGAR MALWA.  आगर-मालवा में 15 दिसंबर को इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर कीटखेड़ी जोड़ के पास मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा पर अकरम, सलीम अरमान समेत कई लोगों ने जानलेवा हमला किया गया था।हमले में वर्मा की मौत हो गई थी। हमला करने वाले आरोपियों के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। 26 दिसंबर (सोमवार) को परसुलिया चौराहे के पास मैना रोड पर बने 1 आरोपी अकरम के अवैध मकान के हिस्से पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाते हुए उसे तोड़कर औपचारिक कार्रवाई की। 



publive-image



कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद 



इस दौरान सुसनेर एसडीएम सोहन कनाश, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, तहसीलदार विजय सेनानी टीआई विजय सागरिया, नगर परिषद सीएमओ जगदीश भेरवे और बड़ी संख्या में पुलिस बल नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।



publive-image



अवैध तरीके से आरोपी ने जमीन पर कर लिया था कब्जा 



एसडीएम सोहन कनाश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना साल 1998 के तहत वहीदन बी पति नन्ने खा के नाम पर आवासीय पट्टा दिया गया था। उसी जमीन पर आरोपी ने बिना अनुमति के दुकान बना ली थी। इसके साथ ही उसने व्यापार शुरू कर दिय था। इसके चलते उसके अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई।



ये खबर भी पढ़ें



सुसनेर में मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष की मौत, भीम आर्मी ने हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम; पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा



publive-image



15 दिसंबर की रात किटखेड़ी जोड़ पर किया था हमला 



15 दिसंबर की रात में नेशनल हाइवे पर किटखेड़ी जोड़ पर असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियारों से मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र वर्मा पर हमला कर दिया था। हमले में घायल होने के बाद उज्जैन के एक निजी हॉस्पिटल में वर्मा का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान रमेशचंद्र वर्मा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने मृतक के शव को  सुसनेर में नेशनल हाइवे पर रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा था।



publive-image



प्रदर्शनकारियों की ये थी मांगें



मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा के परिजन ने प्रदर्शनकरियों के साथ एसडीएम और एसडीओपी को ज्ञापन दिया था। यहां उन्होंने परिजन के लिए 1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ उनके मकानों को तोड़ने की मांग की थी। अब प्रशासन ने कार्रवाई की है।


आगर मालवा में हंगामा accused house Agar Malwa grounded आगर मालवा में मेघवाल समाज जिलाध्यक्ष पर हमला MP News illegal encroachment removed Agar Malwa uproar Agar Malwa Meghwal Samaj district president attacked Agar Malwa आगर मालवा में आरोपी का मकान जमींदोज आगर मालवा में अवैध अतिक्रमण हटाया
Advertisment<>