दमोह में अहिरवार समाज संघ ने फूंका सरकार का पुतला, दलितों पर बढ़ते अपराधों को लेकर किया पुतला दहन, गृृहमंत्री को ठहराया दोषी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में अहिरवार समाज संघ ने फूंका सरकार का पुतला, दलितों पर बढ़ते अपराधों को लेकर किया पुतला दहन, गृृहमंत्री को ठहराया दोषी

Damoh.दमोह जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों के विरोध में अहिरवार समाज संघ के प्रदेश प्रवक्ता कोमल अहिरवार ने रविवार की दोपहर अस्पताल चौराहे पर सरकार का पुतला फूंक दिया। इस पुतला दहन की सबसे बड़ी बात यह रही की पुलिस प्रशासन को भनक भी नही लगी और सरकार का पुतला दहन हो गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां केवल पुतले की राख मिली। पुलिस का दावा है कि चंद लोगों ने बिना सूचना दिए यह प्रदर्शन कर दिया। 




अहिरवार समाज संघ के प्रदेश प्रवक्ता कोमल अहिरवार ने दमोह एसपी और कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग की है । कोमल का कहना है दमोह में लगातार अपराध होते जा रहे है  पुलिस - प्रशासन के अधिकारी नेताओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं । देवरान गांव में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मात्र 8 लाख 20 हजार मुआवजा दिया गया है, जबकि जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अकेले ने ही सवा लाख रुपया का चेक पीड़ित परिवार को दिया था। सरकार की अन्य योजनाओं के तहत मिलने वाली मुआवजा  राशि अभी तक पीड़ित परिवार को नहीं दी । इसके साथ ही कोमल ने पूरे प्रदेश में लगातार हो रहे अपराधों के लिए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दोषी ठहराया।



इस पुतला दहन के लिए कोमल ने सोशल मीडिया पर सूचना जारी की थी और पुलिस को इसकी भनक ही नहीं लगी और जैसे ही चंद समर्थकों के साथ पुतला दहन हुआ  कुछ देर बाद पुलिस अस्पताल चौराहे पहुंची तो वहां पर जले हुए पुतले की केवल राख मिली अब पुलिस पता करने में जुटी है की इस पुतला दहन में कौन-कौन शामिल था। 


Damoh News दमोह न्यूज Demonstration against Dalit atrocities government effigy burnt at the crossroads Ahirwar Samaj Sangh's demonstration दलित अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन चौराहे पर फूंका सरकार का पुतला अहिरवार समाज संघ का प्रदर्शन