इंदौर एयरपोर्ट से अब शुरू होगी गरीबों की हवाई तीर्थयात्रा, यहां से शिर्डी, कोलकाता के गंगासागर तीर्थ के लिए उड़ान भरेगा प्लेन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर एयरपोर्ट से अब शुरू होगी गरीबों की हवाई तीर्थयात्रा, यहां से शिर्डी, कोलकाता के गंगासागर तीर्थ के लिए उड़ान भरेगा प्लेन

संजय गुप्ता, INDORE. भोपाल के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी गरीब बुजुर्गों की हवाई तीर्थ यात्रा शुरू होगी। मंगलवार 23 मई को इंदौर एयरपोर्ट से पहली बार किसी शासकीय योजना में शासकीय खर्च पर 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिये रवाना होगी। इस यात्रा में आगर मालवा जिले के 32 यात्री इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना होंगे।



मालवा-निमाड़ के यात्री इंदौर से ही करेंगे यात्रा



हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 वर्ष से लेकर 76 वर्ष आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। आगर मालवा जिले के जिन यात्रियों को यह यात्रा कराई जाएगी। हवाई तीर्थयात्रा मई से जुलाई माह तक होगी। जिसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिए बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजकर किया गया। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवान होंगे।



ये भी पढ़ें...








26 मई को देवास के तीर्थयात्री रवाना होंगे



इसके बाद 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।



साल 2012 में शुरू हुई थी तीर्थयात्रा



 प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू हुई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान के फैसले के बाद मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Air pilgrimage of poor elders in MP pilgrims will leave from Indore on Tuesday 32 elders from Indore will go by plane मप्र में गरीब बुजुर्गों की हवाई तीर्थयात्रा इंदौर से मंगलवार को तीर्थयात्री प्लेन से रवाना होंगे इंदौर से 32 बुजुर्ग प्लेन से जाएंगे