प्लेन से तीर्थयात्रा पर गए यात्रियों का इंदौर एयरपोर्ट पर बारातियों जैसा स्वागत, बुजुर्ग जमकर नाचे, CM ने कमलनाथ पर साधा निशाना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्लेन से तीर्थयात्रा पर गए यात्रियों का इंदौर एयरपोर्ट पर बारातियों जैसा स्वागत, बुजुर्ग जमकर नाचे, CM ने कमलनाथ पर साधा निशाना

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर एयरपोर्ट से पहली बार 23 मई (मंगलवार) को किसी शासकीय योजना में शासकीय खर्च पर 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजा जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट से यह यात्रा दोपहर 12.25 बजे नियमित विमानसेवा से शिर्डी के लिए जा रही है। इस यात्रा में आगर मालवा जिले के 32 यात्री इंदौर से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। इसके लिए एयरपोर्ट को सुबह से ही शादी के आयोजन स्थल की तरह सजा दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदमकद होर्डिंग्स भी नजर आए। वहीं जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत बारातियों की तरह किया गया। जमकर ढोल बजे और बुजुर्ग यात्री जमकर नाचे, खासकर महिला यात्री। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यात्रियों को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया और पूर्व सीएम कमलनाथ और उनकी सरकार पर निशाना साधा।



सीएम बोले पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी तीर्थ दर्शन योजना



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया था। अब मध्य प्रदेश सरकार ने योजना में नए आयाम जोड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला  व्यक्ति भी हवाई जहाज से यात्रा करने का पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति की जीवन की एक बड़ी इच्छा होती है तीर्थ दर्शन। भौतिक सुख के साथ आध्यात्मिक प्रगति भी आवश्यक है। मध्य प्रदेश सरकार रेल यात्रा द्वारा  तीर्थ दर्शन करवाती थी। अब हवाई जहाज से यात्री विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं। वहीं आयोजन के दौरान एयरपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रवींद्रन भी उपस्थित थे।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए....






मालवा-निमाड़ के यात्री इंदौर एयरपोर्ट से ही जाएंगे



हवाई जहाज से शिर्डी जाने वाले यात्रियों में 65 साल से लेकर 76 साल आयु तक के बुजुर्ग यात्री शामिल हैं। इसका शुभारंभ 21 मई को भोपाल से प्रयागराज के लिए बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजकर किया गया। इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 6 जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 9 जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 23 जून को उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 7 जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी और 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।



publive-image



2012 में शुरु हुई थी तीर्थ यात्रा



प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू हुई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में 7 लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री चौहान के फैसले के बाद मध्यप्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जो बुजुर्गों को अब हवाई जहाज से तीर्थ-यात्रा करा रहा है।

 


MP News सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan Chief Minister Pilgrimage-Darshan Scheme Pilgrimage by Airplane pilgrimage dispute मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना तीर्थ यात्रा विवाद तीर्थ यात्रा पर गए बुजुर्ग मप्र में हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा