New Update
/sootr/media/post_banners/3d21dec88badd413efbfe8769b860ae667dc65ee5c60228817a74117aca3fdb7.png)
मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने हाल ही में रैगांव में काफी विवादास्पद बयान दिया था। वे सभा में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के समर्थन में खड़े दिखे। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अजय सिंह के बच्चों द्वारा नशा किए जाने वाले बयान पर नोटिस जारी किया है। आयोग के रजिस्ट्रार अनु चौधरी ने कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया को एक हफ्ते के अंदर अजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने अजय के उस वक्तव्य को आपत्तिजनक माना, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज कौन बच्चा है जो नशा नहीं लेता।