भोपाल में होगी हिंदू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक, भूमिपूजन में दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में होगी हिंदू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक, भूमिपूजन में दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि

BHOPAL. भोपाल में हिंदू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक होने जा रही है। 10, 11 और 12 फरवरी को बैठक होगी। इसकी तैयारियों के लिए 3 फरवरी को भूमिपूजन कार्यक्रम होगा जिसमें अखिल भारतीय संत समाज के राष्‍ट्रीय महामंत्री पूज्य दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज मुख्य अतिथि होंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे से VNS कॉलेज में होगा।



बैठक में सभी राज्यों से 600 पदाधिकारी होंगे शामिल



हिंदू जागरण मंच के मध्य भारत प्रांत के सह संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि हिंदू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक इस बार मध्य भारत प्रांत के भोपाल नगर में आयोजित होने जा रही है। ये बैठक 10 से 12 फरवरी तक वीएनएस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। बैठक में देश के सभी राज्यों से लगभग प्रांत स्तरीय लगभग 600 पदाधिकारी शामिल होंगे और सांगठनिक विषयों पर चर्चा करेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



प्रयागराज में पं.धीरेंद्र शास्त्री का आह्वान, कहा-सनातनियों हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो, जातिवाद तोड़कर कहो हम एक हैं



भूमिपूजन में दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज होंगे मुख्य अतिथि



3 दिवसीय इस बैठक की तैयारियों को लेकर 3 फरवरी को भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होना है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज होंगे। इस मौके पर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के माननीय प्रान्त संघचालक अशोक पांडे, वीएनएस कॉलेज के संचालक जयकुमार सिंह, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक डॉ. मनीष उपाध्याय और रानी दुलैया समूह के चेयरमैन हेमंत सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।


VNS कॉलेज में बैठक स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज हिंदू जागरण मंच भोपाल में अखिल भारतीय बैठक meeting in VNS College Swami Jitendranand Saraswati Maharaj Hindu Jagran Manch All India meeting in Bhopal