SATNA. सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता शबरी की जंयती पर आयोजित कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल हुए। अमित शाह ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कभी जनजाति समाज से किसी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन नरेंद्र भाई ने आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाया है।
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह ने सतना को विकास कार्यों की सौगात दी। अमित शाह ने 50 लाख 699 लाख के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 2 हजार 565 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों हुआ।
'बीजेपी की सरकार बनाना है, कमल का बटन दबाना है'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ शौचालय बनवाए। सबसे अधिक शौचालय जनजाति भाइयों के घर में बने। मोदी जी ने कोरोना का टीका दिलाया और पूरे भारत को कोरोना से सुरक्षित किया। 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया। हर गरीब के घर में 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में थोड़े समय के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, उसने जनजातियों के लिए बनाई योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन भगवान भला करे जो कांग्रेस की सरकार गिर गई और शिवराज सरकार बनी तो सारी योजनाएं दोबारा शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव है, फिर से बीजेपी की सरकार बनाना है। कमल के निशान पर बटन दबाना है।
कोल समाज के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
सीएम शिवराज ने कोल समाज के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी कोल समाज के युवा व्यवसाय करना चाहेंगे तो उनको व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध करवाने की गारंटी बीजेपी लेगी। ब्याज की सब्सिडी भी हम देंगे। सरकारी नौकरी में कोल समाज के लोगों को आगे बढ़ाएंगे। रीवा में कोल समाज के बेटे बेटियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल का निर्माण होगा। सतना में बेटियों के लिए हॉस्टल बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
मध्यप्रदेश में उमा भारती करेंगी सीएम शिवराज का सम्मान, रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम
'कोल समाज बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा'
सीएम शिवराज ने कहा कि कोल समाज के देवी-देवताओं के धार्मिक स्थलों का विकास बीजेपी सरकार में होगा। कोई भी बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा। कोल समाज के व्यक्ति को रहने के लिए प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम ने कोल समाज की महिलाओं को बैगा, सहरिया की तरह 1 हजार रुपए हर महीने देने की घोषणा भी की।