जबलपुर: शाह बोले- शहीदों की स्मृति पुनर्जीवित करेंगे, CM ने की पेसा Act की घोषणा

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: शाह बोले- शहीदों की स्मृति पुनर्जीवित करेंगे, CM ने की पेसा Act की घोषणा

जबलपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) जबलपुर (Jabalpur) दौरे पर है। शाह ने यहां गोंड (Gond) राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए राजा शंकरशाह (Shankar Shah) और कुंवर रघुनाथ शाह जी का बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। पहले की सरकारों ने ऐसे कई महान वीरों विशेषकर जनजातीय नायकों की निरंतर उपेक्षा की है। लेकिन आज हम उनकी स्मृति को पुनर्जीवित करने के लिए कटिबद्ध हैं।

जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा

कार्यक्रम में सीएम शिवराज (CM shivraj) भी गृहमंत्री के साथ मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार के सभी दिग्गज उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के जन्मदिवस पर 'जनजातीय गौरव दिवस' मनाया जाएगा। साथ ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की है कि पेसा एक्ट (Panchayats (Extension to Scheduled Areas) पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। 

छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलेंगे

सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें राजा शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आज 18 सितंबर को छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय (Chhindwara University) का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय करने का अवसर मिला। इस विश्वविद्यालय से से पढ़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा मिलेगी।

5 करोड़ की लागत से संग्रहालय

शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कैदखाने को 5 करोड़ की लागत से संग्रहालय बनाया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने वेटरनरी में उज्ज्वला-2.0 का शुभारंभ किया। इसके तहत पहले चरण में 18 सितंबर को 5 लाख को कनेक्शन दिए जाएंगे। कनेक्शन का लाभ परिवार की वयस्क एवं गरीब गृहस्थी से संबंध रखने वाली महिला को मिलेगी। इस दौरान शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, यह सरकार जनजातियों के लिए काम करती है। 

एक कविता के कारण तोप के सामने बांधकर उड़ाया

गृह मंत्री ने कहा कि जब मुझे ये ज्ञात हुआ कि राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी ने देश के लिए बलिदान दिया, तो मेरे मन में उत्सुकता थी कि एक कविता के कारण किसी को तोप से सामने बांधकर कैसे उड़ाया जा सकता है। आज मेरा सौभाग्य है कि उनका जो स्मारक बनाने का मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, उसकी नींव मेरे हाथों से पड़ रही है।

शाह के दौरे के सियासी मायने: MP की 2 करोड़ ST आबादी से 2023 फतेह करने की तैयारी

MP: अमित शाह के कार्यक्रम में विजय शाह की पुलिस से नोकझोंक, बोले- व्यवस्था को प्रणाम

Madhya Pradesh Amit Shah बीजेपी की तैयारी Jabalpur जबलपुर मध्य प्रदेश The Sootr अमित शाह का दौरा जयस महाकौशल क्षेत्र JYAS 2023 assembly election ST Votes 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी आदिवासी वोटों पर नजर जबलपुर में घोषणा जबलपुर में शिवराज की घोषणा