इंदौर में अमिताभ बच्चन के स्वागत की तैयारियां, कल कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में अमिताभ बच्चन के स्वागत की तैयारियां, कल कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

संजय गुप्ता, INDORE. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर मां अहिल्या की नगरी इंदौर में पधार रहे हैं। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। महानायक के स्वागत के लिए कोकिलाबेन अस्पताल के आसपास तैयारियां तेज हो गई हैं, अस्पताल को भी सजाया जा रहा है। अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे।



कोकिलाबेन अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी डॉक्टर की सुविधा



कोकिलाबेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ. विशाल गोयल ने कहा हमारे मुंबई के अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलेंस के अपने उच्च मानकों लिए लगभग 14 सालों से मान्यता प्राप्त है। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट और मॉडर्न तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एग्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लेक्स है। लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में प्रशिक्षित 100 पैरामेडिक्स के मुख्य आधार के साथ प्रतिभावान लोगों की एक कुशल टीम है। सबसे खूबी फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) है, यानी हमेशा 24 घंटे यहां एक्सपर्ट डॉक्टर मिलेंगे।



सेंट्रल इंडिया का कैंसर ट्रीटमेंट सेटअप



कोकिलाबेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर-ट्यूमर बोर्ड है। इसके अलावा एफएमआरआई और 3-टी एमआरआई के साथ इमेजिंग और रोबोटिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, डुअल एनर्जी 128 स्लाइस सीटी, डिजिटल एक्स-रे सिस्टम और टॉमोसिंथेसिस के साथ डिजिटल मैमो ग्राफी, रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी सिस्टम, उन्नत न्यूरो, ईएनटी और स्पाइन नेविगेशन सिस्टम आदि सुविधाएं शामिल हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरित मानस पर दिए बयान पर बोले मंत्री डॉ. मोहन यादव, केवल अल्पसंख्यक वोटों के लिए करते हैं बयानबाजी



भोपाल में महानायक अमिताभ बच्चन का ससुराल



सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भोपाल के दामाद हैं। अमिताभ बच्चन का सुसराल भोपाल में है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भोपाल की रहने वाली हैं। जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी अपने जमाने के दिग्गज पत्रकार हुआ करते थे और श्यामला हिल्स इलाके में रहते थे। जया के पिता तरुण भादुड़ी अंग्रेजी अखबार ‘स्टेट्समैन’ के रिपोर्टर थे। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक और अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ कई बार नानी से मिलने भोपाल आ चुके हैं। जया बच्चन की बहन रीता वर्मा भी भोपाल में रहती हैं।


Indore News amitabh bachchan अमिताभ बच्चन CM Shivraj Amitabh Bachchan in indore Kokilaben Hospital inauguration इंदौर आएंगे अमिताभ बच्चन कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम सीएम शिवराज वर्चुअली जुड़ेंगे