Jabalpur. जबलपुर में बिलिंग की नई व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। पहले भी कई लोगों को मैसेज भेजकर जालसाजी की जा चुकी और अब एक बार फिर उपभोक्ता को झांसे में लेकर जालसाज ने 80 हजार रुपए का चूना लगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
ठगी का नया तरीका
जानकारी के मुताबिक, बिजली कंपनी के मोबाइल पर बिल भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद उपभोक्ता जालसाजी का शिकार हो रहे हैं। गिरोह सक्रिय होकर लोगों को बिल पेड होने अथवा न होने के मैसेज भेज रहे हैं। लोग इसके झांसे में आकर लिंक ओपन कर रहे हैं और उनके खाते से रकम निकल रही है। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
ऐप डाउनलोड करते ही निकलने लगी रकम
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि रामनगर में रहने वाले 60 वर्षीय शिरीष देशपांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार को उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने इलेक्ट्रीसिटी बिल पेड न होने का मैसेज किया। शिरीष ने तत्काल उक्त नम्बर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले ने बिजली क्यूक सपोर्ट एप डाउनलोड करने कहा ताकि बिल अपडेट हो जाए। एप डाउनलोड कराने के बाद खुद को बिजली कर्मी बता रहे जालसाज ने 10 रुपए जमा करने के लिए कहा, जिसकी बात सुनकर बजुर्ग ने कार्ड से रुपए जमा कर दिए। इसके बाद शिरीष के मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गए और उनके खाते से लगभग 80 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद शिरीष ने थाने पहुंचकर तत्काल पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। फिलहाल जालसाज के संबंध में कुछ पता नहीं चला सका है।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
गोरखपुर टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर का उपयोग करके फरियादी के खाते से धोखाधड़ी कर रकम निकाली गई है, उस मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के पकड़े जाने पर इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है।