SHAHDOL: बाणसागर के युवाओं में गुस्से का 'ज्वार भाटा', छाती पर तल्खी की तख्तियां टांग, लगाए BJP को वोट नहीं... के नारे

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
SHAHDOL: बाणसागर के युवाओं में गुस्से का 'ज्वार भाटा', छाती पर तल्खी की तख्तियां टांग, लगाए  BJP को वोट नहीं... के नारे

राहुल तिवारी, SHAHDOL. बागी और बगावत से जूझ रही भाजपा के लिए बाणसागर के युवाओं में अचानक आए नाराजगी के ज्वार भाटे ने मुसीबत खड़ी कर दी है। युवाओं के नाराजगी के वीडियो तब सामने आए जब मतदान को जुम्मा-जुम्मा तीन दिन बाकी हैं। इन वीडियो में युवा का गुस्सा इस कदर दिख रहा है कि वह बाजार हाट में घूम-घूम कर भाजपा को वोट नहीं.. के नारे लगाते देखे जा सकते हैं। इन वीडियो में एक जिला अध्यक्ष का भी जो अचानक फट पड़े युवा गुस्से को समझाइश दे रहे हैं। बाणसागर की युवाओं का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दे रहा है। वह अपनी छाती में पांच सूत्रीय मांगों की तख्तियां टांग कर बीजेपी को वोट नहीं के नारे लगाए। असल में बाणसागर क्षेत्र की खांड नगर परिषद में 13 जुलाई को मतदान होना है। यहां की कई मांगे है जिसमें महाविद्यालय, तहसील के दर्जा, बाजार को पट्टा 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन की मांग प्रमुख हैं।





एमएलए पर आरोप, अपने क्षेत्र ले गए कॉलेज





वीडियो में मांगों की तख्ती लेकर निकले युवकों का आरोप है कि ब्यौहारी विधानसभा के भाजपा विधायक शरद जुगलाल कोल ने खांड के महाविद्यालय को अपने क्षेत्र पपौंध ले गए। इस कॉलेज की स्वीकृति स्वयं मुख्यमंत्री ने दी थी। इसके अलावा बस स्टैंड क्षेत्र में पुराने कब्जा धारियों को पट्टा दिए जाने के लिए कहा गया था लेकिन आज भी यह बात आश्वासन पर ही टिकी है। 





लाख समझाते रहे बीजेपी  जिला अध्यक्ष





बाजार के पुराने कब्जा धारियों को पट्टे की मांग को बुलंद करने को लेकर गुस्साए युवा यहां के व्यापारियों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगभग सफल रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा कि नारेबाजी के बीच पहुंचे बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप युवाओं को समझा रहे है लेकिन वह मान नहीं रहे। माना जा रहा कि  नाजुक वक्त में युवाओं के आक्रोश को हल्के में लेना सत्तासीन दल के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।



शहडोल न्यूज़ नगर निकाय चुनाव 2022 एमपी लेटेस्ट न्यूज़ एमपी हिंदी न्यूज़ शहडोल हिंदी न्यूज़ खांड नगर परिषद बाणसागर का युवा नाराज Shahdol News Urban body election 2022 Bansagar news Mp latest news in hindi Shahdol Youth angry