दमोह में प्रेमी की बेवफाई से खफा प्रेमिका ने की खुदकुशी, वेलेंटाइन डे के दिन मौत को लगाया गले, प्रेमी की तय हो गई थी शादी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में प्रेमी की बेवफाई से खफा प्रेमिका ने की खुदकुशी, वेलेंटाइन डे के दिन मौत को लगाया गले, प्रेमी की तय हो गई थी शादी

Damoh. 14 फरवरी वेलेंटाइन डे का दिन प्रेम करने वालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार करते हुए साथ जीने, मरने की कसमें खाते हैं। वहीं दमोह में वैलेंटाइन डे के दिन ही एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की बेवफाई से खफा होकर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था मां खेत पर गई थी और वापस आने पर जब बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो परिजनों को जानकारी दी। बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



घटना देहात थाना क्षेत्र के लिधोरा गांव की है जहां रहने वाली युवती गांव में ही रहने वाले अपने समाज के एक लड़के से प्रेम करती थी और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई थी, लेकिन इसी बीच प्रेमी की शादी कहीं दूसरी जगह पक्की हो गई और उसने अपनी प्रेमिका को कुछ नहीं बताया। सोमवार को प्रेमी की लगुन हो गई जब इस बात की जानकारी प्रेमिका को लगी तो मंगलवार सुबह मां के खेत पर जाने के दौरान उसने फांसी लगा ली। इस घटना से गांव में सनसनी सी फैल गई। हर तरफ युवती और उसके प्रेमी के रिश्ते को लेकर चर्चा का दौर चल पड़ा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • नरसिंहपुर में समय पर नहीं मिली किश्त और बढ़ती गई महंगाई, कहीं बची है छत तो कहीं जुड़ाई, पीएम आवास योजना की हकीकत 



  • मां जब खेत से वापस आई तो बेटी को फंदे पर झूलता देख अपने भाई को सूचित किया। इसके बाद परिवार के लोग घर पहुंचे और बेटी को जिला अस्पताल लेकर आए। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ है लेकिन युवती के रिश्ते के भाई ने बताया कि गांव के ही एक युवक से उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमी की शादी दूसरी जगह पक्की होने के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


    दुःख में मौत को लगाया गले प्रेमी की तय हो गई थी शादी वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका का सुसाइड embraced death in sorrow lover's marriage was fixed Girlfriend's suicide on Valentine's Day दमोह न्यूज़ Damoh News