अलीराजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- भगोरिया लोक उत्सव है, अब इसे राजकीय और सांस्कृतिक पर्व माना जाएगा

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
अलीराजपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- भगोरिया लोक उत्सव है, अब इसे राजकीय और सांस्कृतिक पर्व माना जाएगा

BHOPAL. आदिवासी पर्व भगोरिया के रंग में रंगे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगोरिया जनजातीय परंपरा का अभिन्न अंग और लोक उत्सव है। मैं ऐलान करता हूं कि अब से भगोरिया को राजकीय पर्व और सांस्कृतिक पर्व माना जाएगा। सीएम सोमवार (6 मार्च) को सपत्नी अलीराजुपर पहुंचे। जहां भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पूरी तरह से आदिवासी परिधान में दिखाई दिए। ​वे सिर पर पगड़ी और कुर्ते पर जैकेट पहने हुए थे। काला चश्मा भी उन पर खूब जच रहा था। वहीं साधना सिंह भी आदिवासी गेटअप में नजर आईं।



सोंडवा के 106 गांव में पानी लाने होगा सर्वे



सीएम शिवराज सिंह ने वहां आयोजित कार्यक्रम में कन्या पूजन किया। इसके बाद संबोधन में कहा कि फाल्गुन का महीना है। हाेली आने वाली है। बसंत ऋतु चल रही है। हमारे नौजवान मांदल की थाप पर नृत्य कर रहे हैं। मैं आदिवासी संस्कृति को प्रणाम करता हूं। उन्होंने उत्सव में भगोरिया को राजकीय पर्व और सांस्कृतिक पर्व की घोषणा की और कहा कि जिले के सोंडवा के 106 गांव में पानी लाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। बीजेपी की सरकार है, क्यों चिंता करते हो। कांग्रेस और कमलनाथ की थोड़े सरकार है।



ये भी पढ़ें...






खुली जीप में पहुंचे उत्सव में



भगोरिया उत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार (6 मार्च) को 2 बजे हैलीपैड पहुंचे। वहां से खुली जीप पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सीएम ने कहा अपनी आलीराजपुर में गई घोषणा को याद करते हुए कहा कि हमारे आदिवासी भाई बहनों के खेतों में नहर से पानी नहीं आता है तो बड़े-बड़े पाइपों से पानी खींचेंगे। टेस्टिंग हो रही है और इस साल आपके खेतों में पाइप से पानी पहुंचाकर ही हम चैन की सांस लेंगे। खेतों में पानी पहुंचेगा तो ऐसी फसल पैदा होगी कि पंजाब वाले पीछे रह जाएंगे। हमारे किसान चमत्कार करेंगे।



बाबा छीतू किराड़ का बनेगा स्मारक



सीएम शिवराज सिंह ने बाबा छीतू किराड़ का स्मारक बनाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बाबा छीतू किराड़, जिन्होंने 1883 में अंग्रेजों को हमारी ताकत बताई थी कि भारत की ताकत क्या होती है। हम यह फैसला कर रहे हैं कि छीतू बाबा किराड़ की प्रतिमा को सोरवा किले में लगाएंगे। उस किले का पूरा जीर्णोद्धार कराएंगे। छीतू बाबा किराड़ का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जल्द ही आऊंगा, जब हम सोंडवा में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज CM Shivraj Singh Chauhan announced Bhagoriya declared as state and cultural festival CM Shivraj Bhagoriya festival CM Shivraj dressed in tribal festival सीएम शिवराज सिंह चौहान ऐलान भगोरिया राजकीय और सांस्कृतिक पर्व घोषित सीएम शिवराज भगोरिया पर्व आदिवासी पर्व में रंगे सीएम शिवराज